सुमित्रा महिला कालेज में पेंटिंग एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन, संजना अव्वल

डुमरांव. सुमित्रा महिला कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले जिला प्रशासन के निर्देश पर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पेंटिंग एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यह आयोजन कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. शंभू नाथ शिवेंद्र एवं कैंपस एंबेसडर तमन्ना कुमारी तथा चंचल कुमारी की देखरेख में हुआ.
कालेज प्राचार्या सह अध्यक्ष राष्ट्रीय सेवा योजना डा. शोभा सिंह, डा. किरण सिंह, डा. सुभाष चंद्र शेखर, डा. अंबिका सिंह, डा. धनंजय द्विवेदी, डा. मनोज कुमार, प्रो.श्रीकांत सिंह निर्णायक मंडल में उपस्थित रहंे. पेंटिंग एवं स्लोगन दोनों में संजना कुमारी अव्वल रहीं.
पेंटिंग में दूसरे स्थान पर ज्योति, साधना एवं रानी संयुक्त रूप से तथा साक्षी कुमारी तीसरे स्थान पर रही. स्लोगन में दूसरे स्थान पर चंचल कुमारी तथा तीसरे स्थान पर बेबी कुमारी रहीं.