BREAKING NEWS
डीएम ने जिलेवासियों को दिया मकर संक्रांति की बधाई, पतंग महोत्सव का आयोजनसड़क सुरक्षा माह अंतर्गत डीएम ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवानामकर संक्रांति व मौनी अमावस्या को लेकर डीएम ने किया घाटों का निरीक्षणडुमरांव में जन्म–मृत्यु रजिस्ट्रीकरण को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजितप्लस टू महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय में संकुल स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्नशिक्षा और लेखन में उत्कृष्ट योगदान के लिए शिक्षिका नीलम कुमारी को मानद डॉक्टरेट की उपाधिडी.के. कॉलेज में लोकतंत्र, समाज और मीडिया की नैतिकता पर एकदिवसीय परिचर्चाछुट्टियों में भी जारी रही ऑनलाइन पढ़ाई : प्रधानाध्यापिका ज्योति कुमारी की पहल से बच्चों की सीख नहीं हुई बाधितजिला पदाधिकारी ने शिक्षा विभाग की मासिक ई-पत्रिका ‘बोधिका’ के प्रवेशांक का किया विमोचनविधान परिषद सभागार में धूमधाम से मनाई गई लुईस ब्रेल की 217वीं जयंतीठंड में नन्हें बच्चों को मिली राहत, विद्यालय परिवार ने बांटी ऊनी टोपी और मोजेसंस्कार, संस्कृति व भावनाओं पर केंद्रित एक दिवसीय सेमिनार सह शाहाबाद शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजनराज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2025 में रोहतास का परचम, वक्तृता में प्रथम स्थानगहमर में जुटे देशभर के साहित्यकार व कला प्रेमी, 11वें गोपालराम गहमरी साहित्य व कला महोत्सव का भव्य शुभारंभएनसीईआरटी के विशेष प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम में सीतामढ़ी जिले की तीन शिक्षिकाओं का चयन, 21 दिनों तक चलेगा प्रशिक्षण
No menu items available
BREAKING
डीएम ने जिलेवासियों को दिया मकर संक्रांति की बधाई, पतंग महोत्सव का आयोजनसड़क सुरक्षा माह अंतर्गत डीएम ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवानामकर संक्रांति व मौनी अमावस्या को लेकर डीएम ने किया घाटों का निरीक्षणडुमरांव में जन्म–मृत्यु रजिस्ट्रीकरण को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजितप्लस टू महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय में संकुल स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्नशिक्षा और लेखन में उत्कृष्ट योगदान के लिए शिक्षिका नीलम कुमारी को मानद डॉक्टरेट की उपाधिडी.के. कॉलेज में लोकतंत्र, समाज और मीडिया की नैतिकता पर एकदिवसीय परिचर्चाछुट्टियों में भी जारी रही ऑनलाइन पढ़ाई : प्रधानाध्यापिका ज्योति कुमारी की पहल से बच्चों की सीख नहीं हुई बाधितजिला पदाधिकारी ने शिक्षा विभाग की मासिक ई-पत्रिका ‘बोधिका’ के प्रवेशांक का किया विमोचनविधान परिषद सभागार में धूमधाम से मनाई गई लुईस ब्रेल की 217वीं जयंतीठंड में नन्हें बच्चों को मिली राहत, विद्यालय परिवार ने बांटी ऊनी टोपी और मोजेसंस्कार, संस्कृति व भावनाओं पर केंद्रित एक दिवसीय सेमिनार सह शाहाबाद शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन

सभी मेन्यू देखें

Select City

लेटेस्ट अपडेट्स

डीएम ने जिलेवासियों को दिया मकर संक्रांति की बधाई, पतंग महोत्सव का आयोजन
1 hour ago
सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत डीएम ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
2 hours ago
मकर संक्रांति व मौनी अमावस्या को लेकर डीएम ने किया घाटों का निरीक्षण
1 day ago
डुमरांव में जन्म–मृत्यु रजिस्ट्रीकरण को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
1 day ago
प्लस टू महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय में संकुल स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
3 days ago
Advertisement

मकर संक्रांति व मौनी अमावस्या को लेकर डीएम ने किया घाटों का निरीक्षण

रामरेखा घाट व सिपाही घाट पर व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा बक्सर। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 13 जनवरी को जिला...

रामरेखा घाट व सिपाही घाट पर व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा

बक्सर। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 13 जनवरी को जिला पदाधिकारी बक्सर साहिला द्वारा मकर संक्रांति एवं मौनी अमावस्या के पूर्व अवसर पर रामरेखा घाट एवं सिपाही घाट का स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण का उद्देश्य पर्व के दौरान श्रद्धालुओं एवं आमजन की सुविधा व सुरक्षा सुनिश्चित करना था।

निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त बक्सर, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर, विशेष कार्य पदाधिकारी (जिला गोपनीय शाखा), जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, स्वच्छता प्रभारी नगर परिषद, प्रखंड विकास पदाधिकारी बक्सर सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे।
निरीक्षण के क्रम में स्वच्छता पदाधिकारी नगर परिषद द्वारा बताया गया।

।सिपाही घाट के पश्चिमी भाग में पतंग महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। पूर्वी भाग को पार्किंग क्षेत्र के रूप में चिन्हित किया गया है। पतंग महोत्सव के अंतर्गत जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा एवं नजारत उप समाहर्ता के समन्वय से कुल सात प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिनमें— फ्लैश मॉब डांस, म्यूजिकल चेयर, सैक रेस, कबड्डी, खो-खो, रस्साकशी, हैंडबॉल एवं पतंग प्रतियोगिता शामिल हैं।

जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद बक्सर को निर्देश दिया कि— कार्यक्रम स्थल के आसपास मजबूत बैरिकेडिंग की जाए। पर्याप्त डस्टबिन, पेयजल एवं चलंत शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित हो। वहीं कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल बक्सर को कार्यक्रम स्थल के समीप अस्थायी शौचालय अधिष्ठापित कराने का निर्देश दिया गया।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि रामरेखा घाट की सीढ़ियों पर स्थानीय पंडाओं द्वारा बड़ी संख्या में चौकियां लगाई गई हैं, जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी हो सकती है। इस पर नगर परिषद को चौकियां हटवाकर साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही घाट पर लगे डिस्प्ले बोर्ड पर केवल विज्ञापन प्रसारित होने पर आपत्ति जताते हुए आपदा संबंधी चेतावनी संदेशों के नियमित प्रसारण का निर्देश दिया गया।

निरीक्षण में शौचालय साईनेज दूर पाए जाने पर उसे शौचालय के आसपास लगाने, पेयजल की अतिरिक्त व्यवस्था करने तथा आसपास की गलियों में जमा कचरा हटाने का निर्देश दिया गया।
इसके अलावा— सभी सीसीटीवी कैमरों को क्रियाशील रखने व आवश्यकतानुसार नए कैमरे लगाने, 24×7 माइकिंग सिस्टम चालू रखने,
भी लाइट व हाईमास्ट लाइट दुरुस्त रखने, श्रद्धालुओं के लिए बने चेंजिंग रूम को व्यवस्थित ढंग से निर्मित कराने के निर्देश दिए गए।

किला मैदान के पास चिन्हित पार्किंग स्थल का भी निरीक्षण किया गया। नगर परिषद को वाहनों की पार्किंग हेतु स्पष्ट साईनेज लगाने का आदेश दिया गया। पुलिस उपाधीक्षक यातायात एवं अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि मकर संक्रांति के अवसर पर
रामरेखा घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुदृढ़ यातायात प्रबंधन सुनिश्चित किया जाए, ताकि जाम की समस्या उत्पन्न न हो।

जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए मकर संक्रांति एवं मौनी अमावस्या के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा एवं सुचारु आयोजन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

न्यूज़ डेस्क

Author at DUMRAON NEWS EXPRESS

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top