मधुबनी में आयोजित भव्य आयोजन, बिहार के 38 जिलों की सहभागिता
मधुबनी। राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2025 में बिहार के सभी 38 जिलों से आए प्रतिभाशाली युवाओं ने विभिन्न विधाओं में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इस बहुप्रतीक्षित सांस्कृतिक एवं बौद्धिक आयोजन में संगीत, नृत्य, नाटक, चित्रकला, कविता, क्विज और वक्तृता जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं की रचनात्मकता, नेतृत्व क्षमता और बौद्धिक कौशल को प्रोत्साहित करना रहा।
वक्तृता प्रतियोगिता में रोहतास की ऐतिहासिक जीत
ममहोत्सव की सबसे चर्चित प्रतियोगिताओं में शामिल वक्तृता विधा में ररोहतास जिले की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम पुरस्कार अपने नाम किया। कठिन प्रतिस्पर्धा के बीच रोहतास के प्रतिभागियों ने विषय की गहन समझ, प्रभावशाली प्रस्तुति और आत्मविश्वास से निर्णायक मंडल को प्रभावित किया। यह उपलब्धि न केवल जिले के लिए गर्व का विषय है, बल्कि राज्य स्तर पर रोहतास की बौद्धिक पहचान को भी सुदृढ़ करती है।
टीम लीडर का सशक्त नेतृत्व
रोहतास टीम का नेतृत्व सोनी वर्षा, उच्च माध्यमिक विद्यालय कदवां, नोखा, रोहतास और पंकज आनंद, प्लस टू अमर शहीद उच्च विद्यालय जागोडिह, तिलौथू, रोहतास ने किया। दोनों के कुशल मार्गदर्शन, अनुशासन और प्रेरक नेतृत्व में टीम ने तैयारी से लेकर मंच प्रस्तुति तक उत्कृष्ट समन्वय दिखाया। उनकी अगुवाई में प्रतिभागियों ने समय प्रबंधन, विषय-वस्तु की स्पष्टता और भाव-प्रेषण के स्तर पर उच्च मानक स्थापित किए।
सम्मान समारोह में मिला विशेष सम्मान
विजेता टीम को जिला शिक्षा पदाधिकारी, मधुबनी तथा खेल एवं संस्कृति पदाधिकारी द्वारा मंच पर मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के दौरान अधिकारियों ने प्रतिभागियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे मंच युवाओं के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं और उन्हें राष्ट्रीय स्तर की तैयारी के लिए प्रेरित करते हैं।
पार्थ कौशिक की उल्लेखनीय उपलब्धि
इस शानदार जीत में रोहतास जिला अंतर्गत तोरनी, करहगर निवासी राकेश कुमार राय के पुत्र पार्थ कौशिक की भूमिका विशेष रूप से सराहनीय रही। पार्थ कौशिक ने वक्तृता विधा में अपनी प्रभावशाली भाषा शैली, तार्किक प्रस्तुति और विषय की गहराई के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। उनकी सफलता युवा विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।
जिले में खुशी की लहर
रोहतास की इस उपलब्धि से शिक्षा जगत, अभिभावकों और स्थानीय नागरिकों में खुशी की लहर है। शिक्षकों ने इसे सतत अभ्यास और मार्गदर्शन का परिणाम बताया, वहीं अभिभावकों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
युवा प्रतिभाओं के लिए प्रेरक मंच
राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2025 ने यह सिद्ध किया कि सही अवसर र मंच मिलने पर बिहार के युवा किसी भी स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं। रोहतास की जीत आने वाले वर्षों में और अधिक युवाओं को सांस्कृतिक व बौद्धिक गतिविधियों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।

