BREAKING NEWS
रोहतास की शिक्षा को नई उड़ान“ज्ञानदा – उन्नति के पंख” ई-मैगजीन का भव्य लोकार्पण, जिले की शैक्षणिक उपलब्धियों को मिलेगा डिजिटल मंचडुमरांव में आगामी 28 दिसंबर एक दिवसीय सेमिनार सह शाहाबाद शिक्षक सम्मान–2025 की तैयारी शुरूबच्चों के संग बिताए पल दूर करते हैं तनाव, चेतना सत्र के बाद गतिविधि के माध्यम से दाएं–बाएं की समझ विकसितफाउंडेशन स्कूल में ‘फन डे’ का भव्य आयोजन, खेल, उत्साह और सहभागिता से गूंजा विद्यालय परिसरवरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह का हृदयाघात से निधन, पत्रकारिता जगत में शोक की लहर, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़मिशन निपुण बिहार में उत्कृष्ट योगदान पर संगीता कुमारी को ‘निपुण शिक्षक’ का सम्मानकैंब्रिज स्कूल डुमराँव स्पर्धा–2025 का भव्य शुभारंभ, वार्षिक खेल दिवस में दिखा उत्साह, अनुशासन और नेतृत्व का अनोखा संगमबाल विवाह के खिलाफ जागरूकता : राजकीय मध्य विद्यालय नाथनगर-01 में बच्चों ने प्रस्तुत किया नुक्कड़ नाटकप्राथमिक विद्यालय मोहनपुर मुशहरी में बच्चों के बीच बैग वितरण, उत्साह से भरे नन्हें कदमसुरभि गौशाला में स्वामी राजेंद्र दास जी महाराज का पावन आगमनप्राथमिक विद्यालय बाजीतपुर पूर्वी टोला के स्कूल गार्डन से पहली सब्जी की तुड़ाईडायट फारबिसगंज के प्राचार्य आफताब आलम : श्रेष्ठ नेतृत्व और आदर्श प्रबंधन का उत्कृष्ट प्रतीकजिले में शिक्षा की गुणवत्ता सुधार हेतु प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग पर उन्मुखीकरण सह कार्यशाला संपन्ननशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ पर प्राथमिक कन्या विद्यालय लक्ष्मीपुर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजितअशोक सम्राट सेवा संस्थान ने राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस पर रक्तदान सह सम्मान समारोह का किया आयोजन
No menu items available
BREAKING
रोहतास की शिक्षा को नई उड़ान“ज्ञानदा – उन्नति के पंख” ई-मैगजीन का भव्य लोकार्पण, जिले की शैक्षणिक उपलब्धियों को मिलेगा डिजिटल मंचडुमरांव में आगामी 28 दिसंबर एक दिवसीय सेमिनार सह शाहाबाद शिक्षक सम्मान–2025 की तैयारी शुरूबच्चों के संग बिताए पल दूर करते हैं तनाव, चेतना सत्र के बाद गतिविधि के माध्यम से दाएं–बाएं की समझ विकसितफाउंडेशन स्कूल में ‘फन डे’ का भव्य आयोजन, खेल, उत्साह और सहभागिता से गूंजा विद्यालय परिसरवरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह का हृदयाघात से निधन, पत्रकारिता जगत में शोक की लहर, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़मिशन निपुण बिहार में उत्कृष्ट योगदान पर संगीता कुमारी को ‘निपुण शिक्षक’ का सम्मानकैंब्रिज स्कूल डुमराँव स्पर्धा–2025 का भव्य शुभारंभ, वार्षिक खेल दिवस में दिखा उत्साह, अनुशासन और नेतृत्व का अनोखा संगमबाल विवाह के खिलाफ जागरूकता : राजकीय मध्य विद्यालय नाथनगर-01 में बच्चों ने प्रस्तुत किया नुक्कड़ नाटकप्राथमिक विद्यालय मोहनपुर मुशहरी में बच्चों के बीच बैग वितरण, उत्साह से भरे नन्हें कदमसुरभि गौशाला में स्वामी राजेंद्र दास जी महाराज का पावन आगमनप्राथमिक विद्यालय बाजीतपुर पूर्वी टोला के स्कूल गार्डन से पहली सब्जी की तुड़ाईडायट फारबिसगंज के प्राचार्य आफताब आलम : श्रेष्ठ नेतृत्व और आदर्श प्रबंधन का उत्कृष्ट प्रतीक

सभी मेन्यू देखें

Select City

लेटेस्ट अपडेट्स

रोहतास की शिक्षा को नई उड़ान“ज्ञानदा – उन्नति के पंख” ई-मैगजीन का भव्य लोकार्पण, जिले की शैक्षणिक उपलब्धियों को मिलेगा डिजिटल मंच
9 hours ago
डुमरांव में आगामी 28 दिसंबर एक दिवसीय सेमिनार सह शाहाबाद शिक्षक सम्मान–2025 की तैयारी शुरू
3 days ago
बच्चों के संग बिताए पल दूर करते हैं तनाव, चेतना सत्र के बाद गतिविधि के माध्यम से दाएं–बाएं की समझ विकसित
4 days ago
फाउंडेशन स्कूल में ‘फन डे’ का भव्य आयोजन, खेल, उत्साह और सहभागिता से गूंजा विद्यालय परिसर
4 days ago
वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह का हृदयाघात से निधन, पत्रकारिता जगत में शोक की लहर, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
5 days ago
Advertisement

सीतामढ़ी : 7 नवंबर से राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस, कई कार्यक्रमों का होगा आयोजन 

निशुल्क होगी कैंसर की स्क्रीनिंग, पिछले एक साल में 22500 लोगों की हो चुकी स्क्रीनिंग सीतामढ़ी। सात नवंबर से जिले...

निशुल्क होगी कैंसर की स्क्रीनिंग, पिछले एक साल में 22500 लोगों की हो चुकी स्क्रीनिंग

सीतामढ़ी। सात नवंबर से जिले में  राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मनाया जाएगा। जिले में सात से चौदह नवंबर तक निशुल्क कैंसर रोग परामर्श सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। कैंसर स्क्रीनिंग एवम जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत सामान्य लोग की भी स्क्रीनिंग कर जांच की जाएगी। जांच के बाद उचित परामर्श दिया जाएगा।

कैंसर अब लाईलाज बीमारी नही

डॉक्टर सुनिल कुमार सिन्हा बताते हैं की कैंसर लाईलाज नहीं है बशर्ते कि सही समय पर इसका पहचान किया जा सके और इसके शुरुआती लक्षण को पहचान कर  बचाव संभव है। उन्होंने बताया की इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में ब्रेस्ट कैंसर एवम बच्चेदानी के मुख के कैंसर के मरीज काफी अधिक है और पुरुषों में मुख का कैंसर, ऐसी स्थिति लोगो मे जागरूकता के कमी के कारण उत्पन्न हो रहा है।

इसीलिए ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष जागरूकता अभियान चलाने कि जरूरत है। कैंसर के मामले को कम करने, कैंसर तथा उनके कारणों के प्रति लोगो को जागरूक करने की जरूरत है ताकि वह इस बीमारी की भयावहता और खतरे से वाकीफ रहें। खासकर तंबाकू सेवन सेहत के लिए काफी हानिकारक है सबसे ज्यादा कैंसर के मामले धूम्रपान करने से ही सामने आते है। अगर इन तीनो कैंसर का इलाज सही समय पर शुरू हो जाए तो 70%

कैंसर को कम किया जा सकता है

राज्य स्वास्थ्य समिति ने सदर अस्पताल, रेफरल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर निशुल्क कैंसर जांच तथा जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया है।

राज्य स्वास्थ्य समिति के द्वारा टाटा मेमोरियल की इकाई होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवम अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर के द्वारा गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉक्टर सुनिल कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पूरे जिला में कैंसर स्क्रीनिंग एवम जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

निशुल्क कैंसर रोग परामर्श के दौरान शिविर में आने वाले को सामान्य कैंसर (मुंह, स्तन, गर्भाशय का मुख) की कैंसर की स्क्रीनिंग की जाएगी तथा इनके सामन्य लक्षणों के बारे में विस्तार से बताया जाएगा।

जिला में हो रहा कैंसर स्क्रीनिंग

7 नवंबर 2022 से अब तक 22500 लोगो का स्क्रीनिंग किया गया जिसमे 30 कन्फर्म कैंसर के मरीज मिले जिनका इलाज हाइयर सेंटर से हो रहा है तथा 350 संदिग्ध मरीज मिला जिनको फॉलो अप पर रखा गया है। कैंसर जांच टीम नियमित रूप से सदर अस्पताल ओपीडी रूम नंबर 101 में कैंसर जांच  कर रही है।

तथा नियमित रूप से शहर के विभिन्न पिछड़े क्षेत्रों में शिविर लगा कर लोगो को जांच तथा जागरूक किया जाता है। अभी तक टोटल 75 कैंप का आयोजन किया गया है जिसमे 11 कैंप ग्रामीण स्तर पर लगाया गया तथा लोगो को कैंसर के भयावहता से जागरुक किया गया। इस टीम में डॉक्टर जकिया तबस्सुम, प्रियंका कुमारी, प्रियदर्शिनी कुमारी, सोनू यादव, रमेश कुमार यादव, अजित कुमार झा शामिल है।

अभय कुमार

Author at DUMRAON NEWS EXPRESS

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top