डुमरांव। प्लस टू महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय, डुमरांव में शनिवार को संकुल स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में संकुल अंतर्गत आने वाले सभी आठ विद्यालयों के कक्षा 4 एवं 5 में अध्यापनरत शिक्षकों के साथ-साथ पिछली बैठक में अनुपस्थित रहे शिक्षकों ने भी भाग लिया।
प्रशिक्षण सत्र के दौरान राष्ट्रीय शिक्षा नीति–2020 के प्रमुख बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। शिक्षण पद्धति में गुणात्मक सुधार, आपसी समन्वय तथा शैक्षणिक समझ को और अधिक सुदृढ़ करने पर विशेष बल दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गुरुवंदना एवं प्रार्थना गीत से हुई।
इसके बाद कार्यक्रम के संचालक एवं प्लस टू महारानी उषारानी हाई स्कूल के प्राचार्य श्री सचिंद्र कुमार तिवारी ने उपस्थित सभी शिक्षकों का स्वागत करते हुए नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने विश्व हिंदी दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रशिक्षण बैठक के उद्देश्यों को विस्तार से रखा।
कार्यक्रम को उस समय विशेष रंग मिला जब प्रसिद्ध शायर एवं अभ्यासार्थ मध्य विद्यालय के शिक्षक जनाब मंजूर आलम ने अपनी नई ग़ज़लों की भावपूर्ण प्रस्तुति दी। उनकी रचनाओं पर शिक्षकों ने तालियों और “वाह-वाह” के साथ उत्साहवर्धन किया। वहीं इसी माह सेवानिवृत्त होने वाली शिक्षिका श्रीमती फूल पातो देवी ने अपनी मधुर आवाज़ में गीत प्रस्तुत कर सभी को भावविभोर कर दिया।
बैठक के दौरान वरीय शिक्षक श्री रामजीत सिंह द्वारा लगभग आधे घंटे का परिचय सत्र संचालित किया गया, जिसमें सभी शिक्षकों ने बारी-बारी से अपना परिचय देते हुए आपसी संवाद और सहयोग को मजबूत किया।
प्रशिक्षण सत्र का समापन सीआरसीसी श्री कमलेश सिंह के धन्यवाद ज्ञापन एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर आरती कुमारी, निशा रानी, तशनीम हैदर, चिंता कुमारी, संगीता कुमारी, शीला कुमारी, पूनम कुमारी, पुष्पा कुमारी, कुमारी सुशीला, शिवांगी, दादन प्रसाद, उपेंद्र कुमारी दुबे सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।