BREAKING NEWS
उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमनौर सुल्तान : स्कूल ड्रेस में आने वाले बच्चों को मिला प्रोत्साहनसिवान में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग (PBL) पर जिला स्तरीय कार्यशाला का सफल आयोजनऐतिहासिक मतदान : बेला रिकाबगंज बूथ पर 85.4 प्रतिशत मतदान, लोकतंत्र के पर्व में उमड़ा उत्साहबक्सर में विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना 14 नवंबर को, चारों निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतगणना प्रेक्षक नियुक्तविद्यालय से बच्चों को जोड़ने की पहल, खम्हार में 7 दिवसीय अभियान शुरूडुमराँव SDM राकेश कुमार ने Strong Room व Counting Hall का किया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था और पारदर्शिता पर दिया विशेष जोरमध्य विद्यालय कोआही के बच्चों और शिक्षिका ने घर-घर जाकर दिया मतदान का संदेशवंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने पर उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय मलमल में सामूहिक गायन, देशभक्ति से गूंजा परिसरलोकतंत्र के महापर्व को बच्चों ने बनाया रोचक — मतदान जागरूकता गतिविधियों से गूंजा विद्यालय परिसरमनु कुमारी को मिला उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान, सुपौल की शिक्षिका ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया शिक्षा विभाग का मानशिक्षा के साथ संस्कार भी व्यक्ति के विकास के लिए आवश्यक : प्रधान शिक्षिका ज्योति कुमारीबिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 : बक्सर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में 6 नवम्बर को मतदान, 14 नवम्बर को मतगणना, निर्वाचन प्रेक्षकों की नियुक्ति, देखें सूचीगोला घाट पर देव दीपावली पर जगमगाएंगे 5100 दीपक, होगी भव्य गंगा महाआरतीयुग्मित प्रदेश प्रतियोगिता में मुरादाबाद की छात्राओं का जलवाछठ महापर्व के ‘उदयमान सूर्य’ को अर्घ्य पर निर्वाचन आयोग के प्रेक्षकों द्वारा घाटों का निरीक्षण, आस्था, अनुशासन एवं लोकतंत्र का अद्भुत संगम
No menu items available
BREAKING
उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमनौर सुल्तान : स्कूल ड्रेस में आने वाले बच्चों को मिला प्रोत्साहनसिवान में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग (PBL) पर जिला स्तरीय कार्यशाला का सफल आयोजनऐतिहासिक मतदान : बेला रिकाबगंज बूथ पर 85.4 प्रतिशत मतदान, लोकतंत्र के पर्व में उमड़ा उत्साहबक्सर में विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना 14 नवंबर को, चारों निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतगणना प्रेक्षक नियुक्तविद्यालय से बच्चों को जोड़ने की पहल, खम्हार में 7 दिवसीय अभियान शुरूडुमराँव SDM राकेश कुमार ने Strong Room व Counting Hall का किया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था और पारदर्शिता पर दिया विशेष जोरमध्य विद्यालय कोआही के बच्चों और शिक्षिका ने घर-घर जाकर दिया मतदान का संदेशवंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने पर उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय मलमल में सामूहिक गायन, देशभक्ति से गूंजा परिसरलोकतंत्र के महापर्व को बच्चों ने बनाया रोचक — मतदान जागरूकता गतिविधियों से गूंजा विद्यालय परिसरमनु कुमारी को मिला उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान, सुपौल की शिक्षिका ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया शिक्षा विभाग का मानशिक्षा के साथ संस्कार भी व्यक्ति के विकास के लिए आवश्यक : प्रधान शिक्षिका ज्योति कुमारीबिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 : बक्सर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में 6 नवम्बर को मतदान, 14 नवम्बर को मतगणना, निर्वाचन प्रेक्षकों की नियुक्ति, देखें सूची

सभी मेन्यू देखें

Select City

लेटेस्ट अपडेट्स

उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमनौर सुल्तान : स्कूल ड्रेस में आने वाले बच्चों को मिला प्रोत्साहन
6 hours ago
सिवान में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग (PBL) पर जिला स्तरीय कार्यशाला का सफल आयोजन
7 hours ago
ऐतिहासिक मतदान : बेला रिकाबगंज बूथ पर 85.4 प्रतिशत मतदान, लोकतंत्र के पर्व में उमड़ा उत्साह
12 hours ago
बक्सर में विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना 14 नवंबर को, चारों निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतगणना प्रेक्षक नियुक्त
1 day ago
विद्यालय से बच्चों को जोड़ने की पहल, खम्हार में 7 दिवसीय अभियान शुरू
2 days ago
Advertisement

लोकतंत्र के महापर्व को बच्चों ने बनाया रोचक — मतदान जागरूकता गतिविधियों से गूंजा विद्यालय परिसर

पर्दा कन्या मध्य विद्यालय, आरा नगर में शिक्षिका आरज़ू कुमारी के नेतृत्व में प्रभात फेरी, पेंटिंग, निबंध, मेहंदी प्रतियोगिता व...

पर्दा कन्या मध्य विद्यालय, आरा नगर में शिक्षिका आरज़ू कुमारी के नेतृत्व में प्रभात फेरी, पेंटिंग, निबंध, मेहंदी प्रतियोगिता व डोर-टू-डोर जागरूकता अभियान आयोजित

आरा (भोजपुर)। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर पूरे राज्य में मतदाता जागरूकता अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पर्दा कन्या मध्य विद्यालय, आरा नगर में शिक्षिका आरज़ू कुमारी के नेतृत्व में विद्यार्थियों के बीच मतदान संबंधी विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों ने मतदान की प्रक्रिया को न केवल समझा, बल्कि अपने रचनात्मक और सामाजिक योगदान से मतदान के महत्व को जन-जन तक पहुँचाया।

बच्चों ने सीखी मतदान प्रक्रिया

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रांगण में आयोजित चेतना सत्र से हुई। शिक्षिका आरज़ू कुमारी ने विद्यार्थियों को लोकतंत्र में मतदान की भूमिका और प्रत्येक नागरिक के अधिकार व जिम्मेदारी के बारे में बताया। इसके बाद बच्चों ने मॉक पोलिंग बूथ तैयार कर मतदान की प्रक्रिया का अभ्यास किया, जिससे उन्हें चुनाव की वास्तविक प्रक्रिया को समझने का अवसर मिला।

प्रभात फेरी और जागरूकता गीत से गूंजा नगर

विद्यालय की छात्राओं ने “पहले मतदान, फिर जलपान” के नारे के साथ नगर के विभिन्न मार्गों पर प्रभात फेरी निकाली। बच्चों ने आकर्षक मतदान जागरूकता गीत गाकर लोगों को मतदान हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर शिक्षिका आरज़ू कुमारी द्वारा रचित गीत “मतदान करो देश सँवारो” ने माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया।

मेहंदी प्रतियोगिता व रसोईया बहनों की सहभागिता

कार्यक्रम की विशेषता रही मेहंदी प्रतियोगिता, जिसमें छात्राओं ने अपने हाथों पर लोकतंत्र और मतदान से जुड़े सुंदर संदेश उकेरे। “मेरा वोट, मेरा अधिकार” और “हर वोट से बने सरकार” जैसे नारे मेहंदी की कलाकृति में झलकते दिखाई दिए। इस प्रतियोगिता में विद्यालय की रसोईया बहनों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। उन्होंने भी बच्चों के साथ मिलकर मतदान के महत्व पर चर्चा की और मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील की।

पोषक क्षेत्र में डोर-टू-डोर अभियान

विद्यालय की शिक्षिका आरज़ू कुमारी के नेतृत्व में बच्चों ने विद्यालय के पोषक क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। बच्चों ने लोगों को बताया कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए हर व्यक्ति का मतदान करना अनिवार्य है। उन्होंने पर्चे और नारे के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया।

रचनात्मक प्रतियोगिताओं से बढ़ी जागरूकता

विद्यालय में आयोजित पेंटिंग, रंगोली और निबंध लेखन प्रतियोगिता ने बच्चों की रचनात्मकता को उजागर किया। चित्रों और नारों के माध्यम से छात्राओं ने मतदान के महत्व को प्रभावशाली ढंग से प्रदर्शित किया।

शिक्षिका आरज़ू कुमारी का संदेश

शिक्षिका आरज़ू कुमारी ने कहा कि बच्चों को बचपन से ही लोकतांत्रिक मूल्यों से जोड़ना आवश्यक है ताकि वे भविष्य में जागरूक नागरिक बन सकें। उन्होंने कहा कि विद्यालय परिवार और रसोईया बहनों की सहभागिता ने इस अभियान को और अधिक प्रभावी बना दिया।

विद्यालय प्रशासन ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में जिम्मेदार मतदान की भावना को मजबूत करते हैं और लोकतंत्र को नई ऊँचाइयों पर ले जाते हैं।

न्यूज़ डेस्क

Author at DUMRAON NEWS EXPRESS

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top