पर्दा कन्या मध्य विद्यालय, आरा नगर में शिक्षिका आरज़ू कुमारी के नेतृत्व में प्रभात फेरी, पेंटिंग, निबंध, मेहंदी प्रतियोगिता व डोर-टू-डोर जागरूकता अभियान आयोजित
आरा (भोजपुर)। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर पूरे राज्य में मतदाता जागरूकता अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पर्दा कन्या मध्य विद्यालय, आरा नगर में शिक्षिका आरज़ू कुमारी के नेतृत्व में विद्यार्थियों के बीच मतदान संबंधी विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों ने मतदान की प्रक्रिया को न केवल समझा, बल्कि अपने रचनात्मक और सामाजिक योगदान से मतदान के महत्व को जन-जन तक पहुँचाया।
बच्चों ने सीखी मतदान प्रक्रिया
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रांगण में आयोजित चेतना सत्र से हुई। शिक्षिका आरज़ू कुमारी ने विद्यार्थियों को लोकतंत्र में मतदान की भूमिका और प्रत्येक नागरिक के अधिकार व जिम्मेदारी के बारे में बताया। इसके बाद बच्चों ने मॉक पोलिंग बूथ तैयार कर मतदान की प्रक्रिया का अभ्यास किया, जिससे उन्हें चुनाव की वास्तविक प्रक्रिया को समझने का अवसर मिला।
प्रभात फेरी और जागरूकता गीत से गूंजा नगर
विद्यालय की छात्राओं ने “पहले मतदान, फिर जलपान” के नारे के साथ नगर के विभिन्न मार्गों पर प्रभात फेरी निकाली। बच्चों ने आकर्षक मतदान जागरूकता गीत गाकर लोगों को मतदान हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर शिक्षिका आरज़ू कुमारी द्वारा रचित गीत “मतदान करो देश सँवारो” ने माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया।
मेहंदी प्रतियोगिता व रसोईया बहनों की सहभागिता
कार्यक्रम की विशेषता रही मेहंदी प्रतियोगिता, जिसमें छात्राओं ने अपने हाथों पर लोकतंत्र और मतदान से जुड़े सुंदर संदेश उकेरे। “मेरा वोट, मेरा अधिकार” और “हर वोट से बने सरकार” जैसे नारे मेहंदी की कलाकृति में झलकते दिखाई दिए। इस प्रतियोगिता में विद्यालय की रसोईया बहनों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। उन्होंने भी बच्चों के साथ मिलकर मतदान के महत्व पर चर्चा की और मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील की।
पोषक क्षेत्र में डोर-टू-डोर अभियान
विद्यालय की शिक्षिका आरज़ू कुमारी के नेतृत्व में बच्चों ने विद्यालय के पोषक क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। बच्चों ने लोगों को बताया कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए हर व्यक्ति का मतदान करना अनिवार्य है। उन्होंने पर्चे और नारे के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया।
रचनात्मक प्रतियोगिताओं से बढ़ी जागरूकता
विद्यालय में आयोजित पेंटिंग, रंगोली और निबंध लेखन प्रतियोगिता ने बच्चों की रचनात्मकता को उजागर किया। चित्रों और नारों के माध्यम से छात्राओं ने मतदान के महत्व को प्रभावशाली ढंग से प्रदर्शित किया।
शिक्षिका आरज़ू कुमारी का संदेश
शिक्षिका आरज़ू कुमारी ने कहा कि बच्चों को बचपन से ही लोकतांत्रिक मूल्यों से जोड़ना आवश्यक है ताकि वे भविष्य में जागरूक नागरिक बन सकें। उन्होंने कहा कि विद्यालय परिवार और रसोईया बहनों की सहभागिता ने इस अभियान को और अधिक प्रभावी बना दिया।
विद्यालय प्रशासन ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में जिम्मेदार मतदान की भावना को मजबूत करते हैं और लोकतंत्र को नई ऊँचाइयों पर ले जाते हैं।
