डीएम ने किया गणतंत्र दिवस के आयोजन संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक

बक्सर: जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस आयोजन से संबंधित बैठक समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में की गई. शांति समिति के सदस्यों ने आगामी गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर अपनी-अपनी बातों को जिला पदाधिकारी के समक्ष रखा.
जिला पदाधिकारी ने सभी विभागों से अपनी-अपनी झांकियों की तैयारियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की. झांकी निकालने, परेड संचालन एवं अन्य तैयारियों के संबंध में संबंधित पदाधिकारी को जरूरी दिशा-निर्देश दिया गया.
कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर को किला मैदान एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों के आस-पास साफ-सफाई कराने हेतु निर्देश दिया गया. बैठक में अपर समाहर्ता बक्सर, उप विकास आयुक्त बक्सर, जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे.