बांस कुश्ती व रस्साकशी में राजकला पीडीए गर्ल्स इंटर कॉलेज ने हासिल की शानदार उपलब्धि
मुरादाबाद। युग्मित प्रदेश अरुणाचल प्रदेश और मेघालय के बीच आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में मुरादाबाद की छात्राओं ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में राजकला पीडीए गर्ल्स इंटर कॉलेज, मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) की छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कई विधाओं में शानदार सफलता प्राप्त की।
बांस कुश्ती प्रतियोगिता में दोहरी जीत
जूनियर वर्ग के अंतर्गत आयोजित बांस कुश्ती प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्रा आस्था (कक्षा 7) ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं बालक वर्ग में विद्यालय के छात्र मुसन्निक ने भी शानदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान हासिल किया। दोनों प्रतिभागियों की इस सफलता से विद्यालय परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई।
रस्साकशी प्रतियोगिता में मिला द्वितीय स्थान
टीम भावना और सामूहिक शक्ति का परिचय देते हुए विद्यालय की टीम ने रस्साकशी प्रतियोगिता में भी शानदार खेल का प्रदर्शन किया। रोमांचक मुकाबले में विद्यालय की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपनी उत्कृष्ट क्षमता का परिचय दिया।
पुरस्कार वितरण में सम्मानित हुए विजेता
प्रतियोगिता के समापन समारोह में आयोजक विद्यालय एस.एस. इंटर कॉलेज, मुरादाबाद के प्रधानाचार्य ने विजेता छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र (सर्टिफिकेट) और शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य ने कहा कि विद्यार्थियों की यह सफलता विद्यालय ही नहीं बल्कि पूरे जनपद के लिए गर्व की बात है।
राज्य स्तरीय एथलेटिक्स में अंजली सैनी का चयन
विद्यालय की कक्षा 12 की छात्रा कुमारी अंजली सैनी को प्रदेश स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रयागराज में प्रतिभाग हेतु चयनित किया गया है। यह विद्यालय के लिए एक और उपलब्धि है, जो खेल के क्षेत्र में विद्यार्थियों की बढ़ती भागीदारी को दर्शाता है।
क्रीड़ा प्रभारी डॉ. अर्चना कुमारी का योगदान सराहनीय
छात्रों के प्रशिक्षण और मार्गदर्शन में क्रीड़ा प्रभारी डॉ. अर्चना कुमारी की अहम भूमिका रही। उनके कुशल निर्देशन और सतत प्रोत्साहन से विद्यार्थियों ने राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। विद्यालय परिवार ने डॉ. अर्चना कुमारी को इस उपलब्धि के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
विद्यालय में खुशी का माहौल
विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण, अभिभावकों और छात्रों ने विजेताओं को बधाई दी। विद्यालय परिवार ने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले समय में विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर पर भी इसी प्रकार जिले और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।
 
                     
                     
                     
   
                         
                                                                             
                                                             
                                                             
                                                             
                                                             
                                                             
                                                             
                                                            