शिक्षा में नवाचार और समाजसेवा के क्षेत्र में जैनपुर की शिक्षिका बनीं प्रेरणा स्रोत
पलवल। हरियाणा के पलवल जिले के हथीन ब्लॉक के गांव जैनपुर की राजकीय प्राथमिक पाठशाला की अध्यापिका अनीता यादव को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान और समाजसेवा के लिए राह ग्रुप फाउंडेशन द्वारा ग्लोबल रोल मॉडल अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें अंतरराष्ट्रीय अध्यापक दिवस के अवसर पर जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आयोजित भव्य शिक्षक सम्मान समारोह में प्रदान किया गया। देश-विदेश के शिक्षकों और शिक्षा क्षेत्र के विशेषज्ञों की उपस्थिति में यह आयोजन हुआ, जिसमें अनीता यादव को उनके अभिनव शिक्षण तरीकों और सामाजिक सरोकारों के लिए सराहा गया।
अनीता यादव ने निपुण हरियाणा मिशन के तहत विद्यालय के बच्चों में सीखने की रुचि बढ़ाने के लिए कई रचनात्मक और नवाचारी पहलें की हैं। उन्होंने बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा देने के लिए स्वरचित कविताओं, बालगीतों और कहानियों का सहारा लिया, जिससे विद्यार्थियों में न केवल पढ़ाई के प्रति रुचि जगी, बल्कि उनमें आत्मविश्वास और रचनात्मक सोच का भी विकास हुआ। उनका मानना है कि “शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि यह बच्चों की जिज्ञासा, रचनात्मकता और जीवन कौशल को विकसित करने का माध्यम बननी चाहिए।” इसी सोच के साथ वे अपने विद्यालय में लगातार नए प्रयोग कर रही हैं।
विद्यालय में उनके प्रयासों से सीखने का वातावरण अत्यंत सजीव और प्रेरणादायक बन गया है। बच्चे अब कक्षा में सक्रिय रूप से भाग लेते हैं, समूह गतिविधियों में जुड़ते हैं और स्वयं अपनी सीखने की प्रक्रिया को समझते हैं। अनीता यादव का यह अभिनव शिक्षण तरीका न केवल विद्यार्थियों के लिए उपयोगी साबित हो रहा है बल्कि अन्य शिक्षकों के लिए भी प्रेरणास्रोत बन गया है।
शिक्षण कार्य के साथ-साथ अनीता यादव एक सक्रिय समाजसेविका भी हैं। वे नियमित रूप से जरूरतमंद बच्चों को शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराती हैं, सर्वे कार्यों में सहयोग देती हैं और शिक्षा से वंचित बच्चों को विद्यालय से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयासरत रहती हैं। उनके प्रयासों से कई बच्चे दोबारा शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ चुके हैं।
अनीता यादव को इससे पहले भी कई प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें बेस्ट टीएलएम अवार्ड, गुरुग्राम की आवाज एफएम अवार्ड, ई-संचयन प्रशंसा प्रमाणपत्र, महर्षि विश्वामित्र गुरु सम्मान और भीमराव अंबेडकर ट्रॉफी प्रमुख हैं। हाल ही में उन्हें ऋषि वैदिक विद्यापीठ द्वारा महात्मा गांधी सेवा रत्न सम्मान से भी नवाजा गया है।
उनकी उपलब्धियों ने न केवल उनके विद्यालय और हथीन ब्लॉक का बल्कि पूरे पलवल जिले का नाम रोशन किया है। वे शिक्षा को समाज परिवर्तन का सबसे सशक्त माध्यम मानती हैं और अपने कर्म से इस विचार को चरितार्थ कर रही हैं। शिक्षा और समाजसेवा में उनके योगदान ने उन्हें एक सच्चा रोल मॉडल बना दिया है।
अनीता यादव का कहना है — “जब शिक्षक बच्चों को प्रेम, सहयोग और विश्वास देते हैं, तो बच्चे अपनी सीमाओं को पार कर असंभव को भी संभव बना सकते हैं।” उनके इसी समर्पण और सृजनशील दृष्टिकोण के कारण आज वे देशभर के शिक्षकों के लिए एक प्रेरणा बन चुकी हैं।


