रोसड़ा (समस्तीपुर)। प्राथमिक कन्या विद्यालय लक्ष्मीपुर में मंगलवार को नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ के अवसर पर जागरूकता से जुड़े विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति चेतना जगाना और स्वस्थ समाज के निर्माण हेतु संकल्प दिलाना था। कार्यक्रम की शुरुआत चेतना सत्र से हुई, जिसमें शपथ ग्रहण करवाया गया।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम विद्यालय के प्रधान शिक्षक श्री जितेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में संपन्न हुआ। उन्होंने सभी छात्राओं को नशीले पदार्थों से दूर रहने, समाज को नशामुक्त बनाने और अपने परिवार तथा समुदाय में जागरूकता फैलाने की शपथ दिलाई। प्रधान शिक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि नशा आज समाज के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन चुका है, और बच्चों को प्रारंभिक आयु से ही इसके दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देना अत्यंत आवश्यक है।
इसके बाद शिक्षक श्री राकेश कुमार के नेतृत्व में नशा मुक्ति अभियान से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इनमें पोस्टर निर्माण, निबंध लेखन, समूह चर्चा और जागरूकता गीत जैसी गतिविधियाँ शामिल थीं। इन कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों को यह संदेश दिया गया कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को बर्बाद करता है, बल्कि परिवार और समाज पर भी नकारात्मक प्रभाव डालता है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। छात्राओं ने स्वयं भी नशा मुक्ति की दिशा में जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया। शिक्षकों ने बताया कि ऐसी गतिविधियों का उद्देश्य बच्चों में सकारात्मक सोच विकसित करना है ताकि वे भविष्य में समाज को सही दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें।
विद्यालय में हुए इस आयोजन ने नशा मुक्त भारत अभियान को स्थानीय स्तर पर और अधिक मजबूती प्रदान की। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए शिक्षकों ने कहा कि नशा से मुक्त समाज ही प्रगतिशील राष्ट्र की बुनियाद होता है।