मोतीहारी : “वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे” के अवसर पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
सीकारिया फार्मेसी कॉलेज ने मोतिहारी रेलवे स्टेशन में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
मोतिहारी। शहर के बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन परिसर में “वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे” के अवसर पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। सीकारिया फार्मेसी कॉलेज के सभी शिक्षक और छात्रों के द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिंह एवं अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रवण कुमार पासवान, नगर आयुक्त नगर निगम मोतिहारी सौरव सुमन, कॉलेज के सचिव यमुना सिकरिया तथा स्टेशन अधीक्षक दिलीप कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
सिविल सर्जन ने कहा कि हर साल 25 सितंबर को वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे मनाया जाता है। इसका मकसद हेल्थ केयर के फील्ड में फार्मासिस्ट्स के अहम योगदान की सराहना और इसे उजागर करना है। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों से सामाजिक विकास को गति मिलेगी।
अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रवण पासवान ने कहा कि इस दिन को मनाने का उद्देश्य मरीजों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के साथ-साथ समाज के कल्याण में सुधार के लिए फार्मासिस्ट्स द्वारा निभाई जाने वाली महत्वपूर्ण भूमिकाओं और जिम्मेदारियों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।
इसी मकसद से हर साल इस दिन को किसी खास थीम के साथ मनाया जाता है। इस मौके पर कॉलेज के सचिव यमुना कुमार सिकरिया ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ एवं शाल से सम्मानित किया। इस मौके पर सैकड़ों लोगों के वजन, बीपी, शुगर की जाँच करने के साथ ही स्वस्थ जीवन जीने के उपाय बताए गए।
दवाओं के सुरक्षित और सही इस्तेमाल जरुरी
स्टेशन अधीक्षक दिलीप कुमार ने कहा कि दवाओं के सुरक्षित और सही इस्तेमाल जरुरी हैं, अपने ज्ञान और करुणा के जरिए आप लोगों के जीवन को समृद्ध बनाते हैं और स्वास्थ्य देखभाल में सुधार करते हैं। जिससे लोग स्वस्थ और सुरक्षित रहते है। उन्होंने सभी फार्मासिस्ट को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में कॉलेज कि वाइस प्रिंसिपल प्रीति दुबे के साथ पल्लवी कुमारी, रिचा आनंद, शिल्पा कुमारी गुप्ता, अंकुश कुमार के साथ-साथ सभी फार्मेसी कॉलेज के छात्र एवं सहायक अभियंता अखिलेश मिश्रा, अनिल प्रसाद उपस्थित थे।