गरीब व असहाय नेत्र रोगियों के लिए निःशुल्क मोतियाबिंद का चयन कर किया गया दवा वितरण, 14 फरवरी को होगें छपरा रवाना

डुमरांव. नगर परिषद वार्ड नंबर छह के वार्ड पार्षद सह अध्यक्ष भाजयुमो धनंजय कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में नया भोजपुर वार्ड नंबर छह के गऊवा भवन में गायत्री शक्तिपीठ, मस्तीचक द्वारा संचालित अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के डुमरांव ब्रांच के सौजन्य से अनुभवी चिकित्सक द्वारा गरीब व असहाय नेत्र रोगियों के लिए निःशुल्क मोतियाबिंद का चयन कर दवा वितरण किया गया।
धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि चयनित मोतियाबिंद के रोगियों का निःशुल्क आपरेशन भी करवाया जाएगा। जिसमें आपरेशन, रहना, खाना निःशुल्क होगा। आगामी 14 फरवरी को नया भोजपुर से छपरा के लिए बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। अन्य नेत्र संबंधी परेशानियों के जांच के लिए निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें 100 से अधिक गरीब व असहाय नेत्र रोगी शामिल होकर निःशुल्क सेवा का लाभ लिए। जिसमें 3 दर्जन से अधिक लोगों को मोतियाबिंद के लिए चिन्हित किया गया। वहां उपस्थित नेत्र रोगियों को मुफ्त में दवा भी वितरण किया गया। कैम्प में चिकित्सक के अलावा मुख्य रूप से शशि भूषण ओझा, अवध बिहारी पाण्डेय, मनु पाण्डेय, मुकेश ओझा, राजा चौबे, सुरेंद्र गोंड, अंजनी शर्मा आदि मौजूद रहें।