जगदीशपुर में निर्माणाधीन गोवर्धन योजना का डीएम अंशुल अग्रवाल ने किया निरीक्षण, एजेंसी पर कार्रवाई का निर्देश

बक्सर। जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के द्वारा बक्सर प्रखंड अंतर्गत जगदीशपुर में निर्माणाधीन गोवर्धन योजना का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के क्रम में योजना का कार्य 18 मई 2023 को प्रारंभ हुआ है तथा लगभग 03 माह में पूर्ण करना था। कार्य अब तक अपूर्ण है एवं बंद है।
उप विकास आयुक्त बक्सर को निर्देश दिया गया कि संबंधित एजेन्सी के विरूद्ध ब्लैक लिस्टेड करने तथा राशि कटौती करते हुए अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।
स्थलीय निरीक्षण के दौरान जिला समन्वयक, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अनुपस्थित रहने के कारण उनका एक दिन का मानदेय कटौती करते हुए कारण पृच्छा करने का निर्देश दिया गया।