डुमरांव. सफाखाना रोड स्थित अयानत कुशल युवा प्रशिक्षण केंद्र में मंगलवार को जून-जुलाई माह में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी प्रशिक्षुओं के बीच सार्टिफिकेट का वितरण किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कौशल प्रबंधक उत्पल कुमार द्वारा प्रशिक्षुओं के बीच सार्टिफिकेट वितरण किया गया.
संस्थान सचिव मनोरंजन कुमार ने बताया कि जून-जुलाई माह के प्रशिक्षु तीन माह का प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया. इसके बाद इन्हें सार्टिफिकेट का दिया गया. वही अतिथियों ने कहां कि कुशल युवा प्रशिक्षण छात्र-छात्राओं के लिए वरदान है. यह कोर्स करने के बाद रोजगार प्राप्त करने में कारगर साबित होगा.
कार्यक्रम का संचालन कर रहें सुरज कुमार कुमार ने कहां कि खासकर छात्राओं के लिए सिलाई, ब्यूटीशियन के अलावे मोबाइल रिपेयरिंग का प्रशिक्षण प्राप्त कर घर बैठे आमदनी कर सकती है. इसके लिए भी फरवरी माह से प्रशिक्षण प्रारंभ होगा, इसके लिए नामांकन जारी है.
सचिव द्वारा उपस्थित प्रशिक्षुओं के लिए एक आफर दिया कि एक सप्ताह के अंदर ओम साई कम्प्यूटर सेंटर में एक साल का एडीसीए में नामांकन कराने पर मात्र 4500 रूपया देने होगें. प्रशिक्षु सुनील ठाकुर, कार्यक्रम में अभिनव, रविंद्र, सुधा तिवारी, लक्ष्मी, राजू, विकेश, पूजा, पिंटू, मनबोध, अंजलि संतोष के अलावे प्रशिक्षु मौजूद रहें.
