तीन नये कानून के प्रभावी होने को लेकर पुलिस व पदाधिकारी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

डुमरांव. वीर कुंवर सिंह कृषि कालेज स्थित बहुदेशीय भवन में सोमवार से तीन दिवसीय पुलिस के लिए तीन नया कानून को लेकर प्रशिक्षण एसपी मनीष कुमार की अध्यक्षता में शुरू हुआ. वेब कास्टिंग के माध्यम से पटना मुख्यालय से पहुंचे विभिन्न ट्रेनरों की उपस्थित में प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
भारतीय न्याय संहिता-2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम-2023 का तीन दिवसीय प्रशिक्षण एसपी के निर्देशन में शुरू हुआ. थाने व शाखाओं में नियुक्त मुख्य आरक्षी/आरक्षी को भारतीय न्याय संहिता-2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम-2023 का एक दिवसीय प्रशिक्षण विभिन्न अधिकारियों की उपस्थित कराया गया.
तीनों नये कानून के प्रभावी होने के दृष्टिगत प्रत्येक थानों में कार्यरत मुख्य आरक्षी/आरक्षी को प्रशिक्षित कराये जाने को लेकर अलग-अलग अभियोजन अधिकारी एवं शासकीय वक्ताओं द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है.
डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि यह प्रशिक्षण तीन दिवसीय है. अलग अलग तीन बैंच का प्रशिक्षण होगा. प्रशिक्षण नव दिनों तक चलेगा. प्रशिक्षण में बक्सर डीएसपी धीरज कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी सह डुमरांव थानाध्यक्ष अनिशा राणा सहित दर्जनों पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहें.

