छठ पूजा अवकाश समाप्त होने के बाद बच्चों से गुलजार हुआ विद्यालय, लौटी रौनक
पटना. छठ पूजा अवकाश समाप्त होने के बाद बुधवार से सभी विद्यालय बच्चों से गुलजार हो गया. बच्चों की संख्या कम थी, लेकिन जो बच्चे प्रतिदिन आते थे. वह बुधवार को भी हमेशा की तरह समय पर आए. अपने शिक्षकों और दोस्तांे से मिलकर बच्चें काफी खुश थे.
सभी बच्चों ने अपनी-अपनी छुट्टी में बिताए पल शिक्षिका नीतू शाही को बताए और छठ पूजा का प्रसाद अपनी प्रिय शिक्षिका के लिए भी लेकर आए. शिक्षिका बताती प्रसाद में बच्चों का प्यार है, बच्चों का अपनापन देख कर मुझें बहुत खुशी हुई.
सभी बच्चों ने अवकाश में मिलें प्रोजेक्ट वर्क करके आए और खुश होकर मुझे दिखाए. सभी बच्चों ने काफी मेहनत से अपना प्रोजेक्ट वर्क बना कर लाए थे, जो की एक शिक्षक के लिए बहुत ही खुशी देने वाले पल था.
इससे बड़ी कोई खुशी नही. सभी बच्चों को इसी तरह मेहनत करने की सलाह दिया गया और सभी को दस में से दस नंबर दिया गया. बच्चें काफी उत्साहित हुए और हमेशा गृहकार्य करने का वादा किया.