डुमरांव. एकाएक बढ़ती ठंड से ठिठुर रहे गरीब व असहायों के बीच समाजसेवी व राष्ट्र सेविका समिति की विभाग कार्यवाहिका ओम ज्योति भगत ने दो सौ गरीब लोगो के बीच स्वेटर, टोपी, गुलबंद का वितरण किया. कुछ दिनों से लगातार बढ़ते ठंड के प्रकोप को देखते हुए उन्होंने ऐसा करने का सोचा. स्वेटर वितरण के दौरान उन्होंने कहां की सेवा करना मेरा धर्म है.
उन्होंने यह भी कहा की मैं यह कार्य लगातार पांच वर्षो से कर रही हूं. हर साल मैं गरीबों के बीच कंबल और स्वेटर का वितरण करती हूं. ज्योति भगत ने कहां की मैंने निश्चय किया है की जितना हो सके मैं गरीबों की मदद करूंगी. इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नगर संघचालक वीरेन्द्र राय, राष्ट्र सेविका समिति की जिला संपर्क प्रमुख बबिता सोनी, नगर संपर्क प्रमुख सुनीता राय, नगर व्यवस्था प्रमुख सीमा मिश्रा, शिवजी कसेरा उपस्थित रहें.