बिहारसमस्तीपुर:

समस्तीपुर : +2 सर्वोदय उच्च विद्यालय वैनी पूसा में पर्यावरण एवं स्वच्छता पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित, प्रथम स्थान पर अंकित

समस्तीपुर: प्लस टू सर्वोदय उच्च विद्यालय वैनी पूसा समस्तीपुर में प्रभारी प्रधानाध्यापक मो. अमानुल्लाह की अध्यक्षता में विज्ञान शिक्षक सह यूथ एवं यूको क्लब के सचिव अभय कुमार एवं संगीत शिक्षिका, गाइड कैप्टन सह यूको क्लब की नोडल शिक्षिका अमृता कुमारी के नेतृत्व में विद्यालय में पर्यावरण एवं स्वच्छता पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित किया गया। साथ ही साफ-सफाई एवं पौधारोपण करवाया गया। विभिन्न तरह के पौधे विद्यालय परिसर में बच्चों के द्वारा लगाया गया।

इस अवसर पर शिक्षिका अमृता कुमारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहां कि व्यक्ति और समुदाय के स्वास्थ्य की वृद्धि और रोगों की रोकथाम के लिए पर्यावरणीय स्वच्छता अत्यंत आवश्यक है। वर्तमान में वायु, जल, ध्वनि एवं मृदा सभी प्रदुषित हो रहें हैं। इस कारण मानव के व्यक्तिगत एवं सामुदायिक स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न समस्याओं ने विकराल रुप ले लिया है। शिक्षक अभय कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहां कि जीवन को स्वच्छ और स्वस्थ बनाए रखने के लिए हमारे पर्यावरण का स्वच्छ होना बहुत आवश्यक होता है।

पर्यावरण निरंतर परिवर्तित दशा के आंतरिक संबंधों की बहुआयामी जटिल व्यवस्था है। मौके पर हिन्दी शिक्षक राहुल कुमार, मनोज कुमार, जयकृष्ण कुमार, कपुरी कुमार, सुधीर कुमार, सुभाष कुमार मौजूद रहंे। प्रतियोगिता में शामिल सभी बच्चों में से तीन बच्चों में प्रथम अंकित कुमार, द्वितीय अमरजीत कुमार और तृतीय मनीष कुमार विजय ने स्थान प्राप्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *