नगर पंचित बड़ी काली मंदिर पहुंच पथ जर्जर, आगामी 11 अगस्त को वार्षिकोत्सव पूजन
शक्ति द्वार से मंदिर पहुंच पथ पर दर्जनों गढ्ढे, सड़क पर बहता है नाली का पानी, श्रद्धालु परेशान
डुमरांव. आगामी 11 अगस्त को नगर पंचित बड़ी काली मंदिर का वार्षिक उत्सव पूजन बड़े ही धूम मानने को लेकर तैयारी शुरू हो गई. लेकिन शहर से मंदिर तक पहुंच पथ की स्थिति बहुत खराब है. एक साल पहले नए बोर्ड के गठन के प्रथम बोर्ड की बैठक में चंद्रकांत ठाकुर के दुकान से काली मंदिर पुल तक सड़क निर्माण कार्य करने को लेकर प्रस्ताव वार्ड पार्षद श्याम कुमार शर्मा वार्ड संख्या 19 और नीतू शर्मा वार्ड संख्या 27 के अनुशंसा पर सभापति द्वारा पास किया गया.
लेकिन एक साल होने को है, अभी तक कोई प्रक्रिया नहीं हुई. जबकि मंदिर का वार्षिकोत्सव पूजन एक माह बाद है. मंदिर तक शहर के श्रद्धालु जर्जर सड़क व जगह-जगह जल जमाव से होकर गुजरते हैं. शक्ति द्वार से लेकर मंदिर पहुंच पथ की स्थिति बहुत ही खराब है, जिसके चलते श्रद्धालुओं को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
इस मंदिर पर पहले सुबह से लेकर देर रात तक लोगों का आवागमन रहता है. इस रास्ते से दर्जनों गांव जूड़ा है. इस सड़क से दो-तीन स्कूलों के बच्चे व स्कूली बसों का आवागमन रहता है. सहायक जर्जर होने से इस सड़क से जुड़े लोगों को परेशानी होती है. मंदिर के वार्षिकोत्सव पूजन में नगर परिषद क्षेत्र सहित दूर-दूर से श्रद्धालु मंदिर में मात्था टेकने व मेला घूमने पहुंचते हैं.
वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अरविंद शर्मा, मुहल्ले के मनीष मिश्रा, सतीश कुमार, अमित मिश्रा ने कहा कि नये बोर्ड बनने व प्रथम बोर्ड की बैठक में मंदिर पहुंच पथ निर्माण कार्य का प्रस्ताव पास हुआ तो लगा कि मंदिर पहुंच पथ से जूडे लोगों व श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी, लेकिन एक साल गुजरने के बाद इस सड़क का कायाकल्प नहीं हो सका. उपचेयरमैन विकास ठाकुर ने बोर्ड के प्रथम बैठक में प्रस्ताव पास हुआ था. लेकिन इस प्रस्ताव पर कार्य नहीं हुआ. आगामी बोर्ड की बैठक में इस जोरदार तरीके चर्चा होगी.