बिहारवैशालीस्वास्थ्य

वैशाली : एमसीएच वार्ड में लगा परिवार नियोजन मेला

सिविल सर्जन ने किया मेले का उद्घाटन

वैशाली। सदर अस्पताल के एमसीएच वार्ड में गुरुवार को विश्व जनसंख्या दिवस पर परिवार नियोजन मेला का आयोजन किया गया। इस मेले में लगे पांच स्टॉल परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थायी साधनों के बारे में जानकारी दे रहे थे इसके अलावे जननी के दो कैनोपी भी लगाए गए थे। जिसमें एएनएम को बिठाकर परिवार नियोजन से संबंधित लीफलेट वितरण एवं काउंसलिंग किया जा रहा था।

मेला का उद्घाटन सिविल सर्जन श्याम नंदन प्रसाद एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ मनोज कुमार द्वारा किया गया। जिला सामुदायिक उत्प्रेरक द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह स्टाल पखवाड़ा तक लगा रहेगा एवं काउंसलर इसी स्टॉल पर बैठकर काउंसलिंग कर स्थाई और अस्थाई साधना का वितरण करेंगे।

एएनएम स्कूल की बच्चियों के साथ विश्व जनसंख्या दिवस पर रैली निकाला गया साथ ही नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन भी किया गया जिसका मूल आधार छोटा परिवार सुखी परिवार पर आधारित था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *