मधुबनी। झंझारपुर प्रखण्ड स्थित प्राथमिक विद्यालय मोहनपुर मुशहरी में शनिवार को बैग वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय परिसर में सामूहिक प्रार्थना से हुई। इस विशेष अवसर पर बच्चों के चेहरों पर खुशी स्पष्ट झलक रही थी। विद्यालय परिवार ने इसे शिक्षा को बढ़ावा देने तथा विद्यार्थियों में अध्ययन के प्रति रुचि बढ़ाने की दिशा में सराहनीय पहल बताया।
प्रधान शिक्षिका मुन्नी कुमारी ने बैग वितरण करते हुए कहा कि “माता-पिता की आशा है, गुरुजन का है मान। मेहनत से बच्चे करें, अपना ऊँचा स्थान।” उन्होंने विद्यार्थियों को नियमित रूप से विद्यालय आने, समय का सदुपयोग करने तथा स्वच्छता बनाए रखने की प्रेरणा दी। प्रधान शिक्षिका ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य उन बच्चों को शैक्षणिक साधन उपलब्ध कराना है, जिनके पास संसाधनों की कमी है, ताकि वे बिना किसी बाधा के अपनी पढ़ाई जारी रख सकें।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं में किरण कुमारी, सचिंद्र साहू तथा अशर्फी मुखिया ने सक्रिय सहभागिता निभाई। शिक्षकों ने बच्चों को नए बैग संभालकर रखने, पुस्तकों की महत्ता समझने तथा शिक्षा के प्रति गंभीर रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा जीवन को दिशा देने का सबसे सशक्त माध्यम है और विद्यालय द्वारा किए जाने वाले प्रयास बच्चों के भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति के माध्यम से अपनी प्रतिभा भी प्रदर्शित की, जिससे माहौल उत्साहपूर्ण बना रहा। उपस्थित अभिभावकों ने विद्यालय प्रशासन के इस कदम की सराहना की और आशा जताई कि आगे भी इस तरह की गतिविधियाँ बच्चों का मनोबल बढ़ाती रहेंगी।
बैग पाकर बच्चों के चेहरों पर खिली मुस्कान ने पूरे कार्यक्रम को सार्थक बना दिया। विद्यालय प्रबंधन ने आगे भी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने का आश्वासन दिया।