“चलो मतदान की ओर – हर वोट जरूरी है” का दिया संदेश
सिमरी (बक्सर)। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के सफल एवं शत-प्रतिशत मतदान को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से SVEEP कार्यक्रम के अंतर्गत ICDS सिमरी परियोजना द्वारा बुधवार को एक विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आंगनवाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं ने आकर्षक रंगोली के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया।
रंग-बिरंगे रंगों से सजी इन सुंदर चित्रों में “लोकतंत्र का पर्व – मतदान हमारा गर्व”, “पहले मतदान, फिर जलपान”, और “छोड़ो सब काम, करो मतदान” जैसे संदेशों को कलात्मक ढंग से उकेरा गया, जिसने उपस्थित लोगों का ध्यान आकर्षित किया।
कार्यक्रम के दौरान सभी कर्मियों, स्थानीय महिलाओं एवं छात्राओं ने मिलकर मतदाता शपथ भी ली। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने एवं दूसरों को मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।
परियोजना पदाधिकारी, ICDS सिमरी ने बताया कि इस प्रकार की जन-जागरूकता पहलें ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान के महत्व को समझाने में अत्यंत प्रभावी सिद्ध हो रही हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती हर मतदाता की सक्रिय भागीदारी पर निर्भर करती है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, बक्सर श्री विद्यानंद सिंह ने ICDS टीम की इस सृजनात्मक पहल की सराहना करते हुए कहा कि “रंगोली, शपथ और जनसहभागिता जैसी गतिविधियाँ मतदाता जागरूकता अभियान को गाँव-गाँव तक पहुँचाने में अत्यंत कारगर हैं।
”इस अवसर पर सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका, स्थानीय महिलाएँ, छात्राएँ एवं पंचायत प्रतिनिधि भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।📅 मतदान तिथि – 6 नवम्बर, 2025📍 स्थान – बक्सर जिला, सिमरी परियोजना क्षेत्र🗳️ “चलो मतदान की ओर – हर वोट जरूरी है।”