BREAKING NEWS
प्लस टू महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय में संकुल स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्नशिक्षा और लेखन में उत्कृष्ट योगदान के लिए शिक्षिका नीलम कुमारी को मानद डॉक्टरेट की उपाधिडी.के. कॉलेज में लोकतंत्र, समाज और मीडिया की नैतिकता पर एकदिवसीय परिचर्चाछुट्टियों में भी जारी रही ऑनलाइन पढ़ाई : प्रधानाध्यापिका ज्योति कुमारी की पहल से बच्चों की सीख नहीं हुई बाधितजिला पदाधिकारी ने शिक्षा विभाग की मासिक ई-पत्रिका ‘बोधिका’ के प्रवेशांक का किया विमोचनविधान परिषद सभागार में धूमधाम से मनाई गई लुईस ब्रेल की 217वीं जयंतीठंड में नन्हें बच्चों को मिली राहत, विद्यालय परिवार ने बांटी ऊनी टोपी और मोजेसंस्कार, संस्कृति व भावनाओं पर केंद्रित एक दिवसीय सेमिनार सह शाहाबाद शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजनराज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2025 में रोहतास का परचम, वक्तृता में प्रथम स्थानगहमर में जुटे देशभर के साहित्यकार व कला प्रेमी, 11वें गोपालराम गहमरी साहित्य व कला महोत्सव का भव्य शुभारंभएनसीईआरटी के विशेष प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम में सीतामढ़ी जिले की तीन शिक्षिकाओं का चयन, 21 दिनों तक चलेगा प्रशिक्षणबापू टावर में सृजन की आवाज़ : सीतामढ़ी के शिक्षकों की लेखनी को मिला राज्यस्तरीय मंच, “सृजन संवाद” में हुआ अम्मा का लोकार्पणमुख्यमंत्री शैक्षणिक परिभ्रमण योजना के तहत विद्यार्थियों ने किया मंदार पर्वत का शैक्षणिक भ्रमणबापू टावर पटना में अम्मा, जानकी की डायरी व शिक्षकों की कलम से का लोकार्पण सह सृजन संवाद आयोजितमधुबनी की शिक्षिका संगीता कुमारी को मिला मगध गौरव सम्मान 2025
No menu items available
BREAKING
प्लस टू महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय में संकुल स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्नशिक्षा और लेखन में उत्कृष्ट योगदान के लिए शिक्षिका नीलम कुमारी को मानद डॉक्टरेट की उपाधिडी.के. कॉलेज में लोकतंत्र, समाज और मीडिया की नैतिकता पर एकदिवसीय परिचर्चाछुट्टियों में भी जारी रही ऑनलाइन पढ़ाई : प्रधानाध्यापिका ज्योति कुमारी की पहल से बच्चों की सीख नहीं हुई बाधितजिला पदाधिकारी ने शिक्षा विभाग की मासिक ई-पत्रिका ‘बोधिका’ के प्रवेशांक का किया विमोचनविधान परिषद सभागार में धूमधाम से मनाई गई लुईस ब्रेल की 217वीं जयंतीठंड में नन्हें बच्चों को मिली राहत, विद्यालय परिवार ने बांटी ऊनी टोपी और मोजेसंस्कार, संस्कृति व भावनाओं पर केंद्रित एक दिवसीय सेमिनार सह शाहाबाद शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजनराज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2025 में रोहतास का परचम, वक्तृता में प्रथम स्थानगहमर में जुटे देशभर के साहित्यकार व कला प्रेमी, 11वें गोपालराम गहमरी साहित्य व कला महोत्सव का भव्य शुभारंभएनसीईआरटी के विशेष प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम में सीतामढ़ी जिले की तीन शिक्षिकाओं का चयन, 21 दिनों तक चलेगा प्रशिक्षणबापू टावर में सृजन की आवाज़ : सीतामढ़ी के शिक्षकों की लेखनी को मिला राज्यस्तरीय मंच, “सृजन संवाद” में हुआ अम्मा का लोकार्पण

सभी मेन्यू देखें

Select City

लेटेस्ट अपडेट्स

प्लस टू महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय में संकुल स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
1 day ago
शिक्षा और लेखन में उत्कृष्ट योगदान के लिए शिक्षिका नीलम कुमारी को मानद डॉक्टरेट की उपाधि
2 days ago
डी.के. कॉलेज में लोकतंत्र, समाज और मीडिया की नैतिकता पर एकदिवसीय परिचर्चा
2 days ago
छुट्टियों में भी जारी रही ऑनलाइन पढ़ाई : प्रधानाध्यापिका ज्योति कुमारी की पहल से बच्चों की सीख नहीं हुई बाधित
3 days ago
जिला पदाधिकारी ने शिक्षा विभाग की मासिक ई-पत्रिका ‘बोधिका’ के प्रवेशांक का किया विमोचन
5 days ago
Advertisement

जिला निबंधन परामर्श केन्द्र बक्सर के सभागार में डीएम, एसपी ने किया दशहरा पर्व 2023 के दौरान विधि व्यवस्था संधारण हेतु ब्रीफिंग

बक्सर : जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार की अध्यक्षता में संयुक्त रूप से दशहरा पर्व 2023...

बक्सर : जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार की अध्यक्षता में संयुक्त रूप से दशहरा पर्व 2023 के दौरान विधि व्यवस्था संधारण हेतु ब्रीफिंग जिला निबंधन परामर्श केन्द्र बक्सर के सभागार में आहूत की गई।

अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी/अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराँव को निदेश दिया गया कि प्रतिनियुक्त को-ऑडिनेटर, दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। आकस्मिक अनुपस्थिति में एवं इसके अतिरिक्त अपने क्षेत्रांर्गत प्रकाश में आये संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर आवश्यकतानुसार को-ऑडिनेटर, पुलिस पदाधिकारी एवं बल की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही अनुमण्डल स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना करते हुए कर्मी की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे।

सभी प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी, को-ऑडिनेटर, दण्डाधिकारी एवं सशस्त्र बल, लाठी बल अपने अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर दिनांक 21.10.2023 के अपराहन 05:00 बजे से दिनांक 25.10.2023 मूर्ति विसर्जन की समाप्ति/स्थिति सामान्य होने तक बने रहेंगे।

वितन्तु पर्यवेक्षक क्षेत्रीय निरीक्षक बिहार पुलिस रेडियों को निदेश दिया गया कि वे जिला के सभी प्रतिष्ठानों के वितन्तु सेटों को राउण्ड द क्लॉक 24×7 दिनांक 21.10.2023 से दिनांक 24.10.2023 या मूर्ति विसर्जन होने तक चालू रखेंगे तथा आदेश निदेश समय-समय पर पास करेंगे तथा प्राप्त करायेंगे।

कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर एवं डुमराँव तथा कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत ब्रह्मपुर, चौसा, इटाढी सम्पूर्ण दुर्गा पूजा की अवधि में पूरे नगर क्षेत्र की साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे एवं स्वयं भ्रमणशील रहकर इसकी निगरानी करेंगे। सम्पूर्ण दुर्गा पूजा की अवधि में बक्सर एवं डुमराँव नगर की साफ-सफाई की जिम्मेवारी कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर/डुमराँव तथा कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत ब्रह्मपुर, चौसा, इटाढी की होगी। इस जबावदेही में किसी भी प्रकार की कोताही को गंभीरता से लिया जायेगा।

कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर/डुमराँव, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत ब्रह्मपुर, चौसा, इटाढी एवं कार्यपालक पदाधिकारी लोक स्वास्थ्य प्रमंडल बक्सर उक्त अवधि में पेयजल की आपूर्ति निरंतर होती रहे, यह सुनिश्चित करेंगे। ताकि दर्शनार्थ आने वाले लोगों को पेयजल की कठिनाई न हो।

कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर/डुमराँव एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत ब्रह्मपुर, चौसा, इटाढी शहरी क्षेत्र में सभी महत्वपूर्ण सड़कों एवं गलियों आदि में रौशनी हेतु समुचित व्यवस्था करेंगे।

कार्यपालक अभियंता आपूर्ति/परियोजना विद्युत यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी क्षेत्रों में लूज एवं नीचे लटके हुए तारों की जाँच कराकर आवश्यक कार्रवाई करेंगे एवं दिनांक 21.10.2023 से दिनांक 26.10.2023 तक विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से बनी रहें। साथ ही कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल बक्सर पंडालों में अवैध रूप से लिये गये बिजली के कनेक्शन को अपने स्तर से जाँच करेंगे तथा यदि यह पाया जाता है कि पूजा समिति बिना आदेश के अथवा बिना शुल्क के बिजली का उपभोग कर रहे है तो संबंधित पूजा समिति के अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों के विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाय।

असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी बक्सर को निदेश दिया गया कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में आवश्यक जीवन रक्षक, दवाओं के साथ डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति एवं एम्बुलेंस तैयार हालत में रखेंगे। सभी अस्पतालों में उपचार का प्रबंध करेंगे तथा अस्पताल में रोस्टर के अनुसार दिन/रात शल्य चिकित्सक आवश्यक दवाईयों एवं प्राथमिक उपाचार का प्रबंध करेंगे।

प्रत्येक अस्पताल में 24×7 आपातकालीन वार्ड कार्यरत होगा। सभी चिकित्सकों एवं कर्मियों की रोस्टर के अनुरूप उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। साथ ही निदेश दिया गया कि आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु जिला नियंत्रण कक्ष, समाहरणालय बक्सर में आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं के साथ एक चिकित्सक तथा डी0पीएम0 की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे।

दशहरा पर्व 2023 के दौरान विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिला नियंत्रण कक्ष बक्सर समाहरणालय परिसर अवस्थित कोषागार कार्यालय प्रथम तल पर जिला आपदा शाखा हेतु चिन्हित हॉल में कार्यरत होगा। जिसका दूरभाष संख्या 06183-223333 है। जिला नियंत्रण कक्ष में सम्पूर्ण प्रभार में श्री विनोद कुमार सिंह, जिला योजना पदाधिकारी बक्सर (मो0 8318580831) एवं श्रीमती रंजना कुमारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई0सी0डी0एस0 बक्सर (मो0 9431005024) रहेंगे।

अग्निशमन पदाधिकारी बक्सर को निदेश दिया गया कि दुर्गा पुजा/दशहरा पर्व (भरत मिलाप की समाप्ति तक) के दौरान बक्सर एवं डुमराँव शहर में उपयोग में लाये जा रहे सभी अग्निशमन वाहन को तैयार हालत में रखेंगे तथा इनमें से एक-एक अग्निशमन वाहन मॉडल थाना बक्सर एवं डुमराँव थाना में रखेंगे। शेष वाहन भी तैयार अवस्था में रहेगी, जिसे आवश्यकतानुसार निर्धारित स्थल पर भेजा जा सकेगा।

सभी को-ऑडिनेटर, पुलिस पदाधिकारी अपने अपने स्थानों पर ससमय उपस्थित होकर चौकसी बरतेंगे। किसी प्रकार का विधि व्यवस्था समस्या उत्पन्न होने पर सेक्टर दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, जोनल दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी एवं जिला नियंत्रण कक्ष को सूचित करते हुए स्वयं विधि व्यवस्था के नियंत्रित करने का प्रयास करेंगे।

सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष बक्सर जिला सोशल मीडिया पर लगातार नजर बनाये रखेंगे। आपतिजनक टिप्पणी प्राप्त होने पर तत्क्षण कार्रवाई करेंगे। साथ ही अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराँव साईबर सेनानी व्हाटसअप ग्रुप के माध्यम से लगातार पर्यवेक्षण करेंगे।

अनुमण्डल पदाधिकारी/अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराँव दशहरा 2023 के अवसर पर यातायात व्यवस्था के सफल संचालन हेतु दिनांक 20.10.2023 तक ट्रैफिक योजना तैयार करते हुए उसकी एक प्रति अद्योहस्ताक्षरी को उपलब्ध करायेंगे एवं आवश्यकतानुसार पुलिस पदाधिकारी एवं बल की प्रतिनियुक्ति करेंगे।

जुलूस के समय डी0जे0 पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। अनुमण्डल पदाधिकारी सरकार के द्वारा जारी गाईडलाईन के अनुरूप आवश्यक कार्रवाई करेंगे। इसके लिए सभी थानाध्यक्ष डी0जे0 संचालकों की सूची तैयार कर बैठक करेंगे।

दशहरा (दुर्गा पूजा पर्व) 2023 के विधि व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में उक्त तिथि को बक्सर अनुमण्डल का अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर (मो0 9473191241)/अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बक्सर (मो0 943800090) तथा डुमराँव अनुमण्डल का अनुमण्डल पदाधिकारी डुमराँव (मो0 9473191242)/अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी डुमराँव (मो0 9431800091) अपने अपने अनुमण्डल के विधि व्यवस्था के प्रभार में रहेंगे तथा भ्रमणशील रहकर शांति व्यवस्था/विधि व्यवस्था बनाये रखेंगे तथा प्रकाश में आये संवेदनशील स्थानों पर आवश्यकतानुसार को-ऑडिनेटर, दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति अपने स्तर से करना सुनिष्चित करेंगे।

दशहरा (दुर्गा पूजा पर्व) 2023 के विधि व्यवस्था के सम्पूर्ण वरीय प्रभार में उक्त तिथि को अपर समाहर्ता बक्सर (मो0 9473191240) एवं पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) बक्सर (मो0 9431800092) रहेंगे।

दशहरा पर्व 2023 के दौरान विधि व्यवस्था संधारण हेतु 130 स्टैटिक को-ऑडिनेटर/पुलिस पदाधिकारी, 29 सेक्टर दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी, 02 जोनल दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी, 10 क्यूआरटी बक्सर अनुमण्डल, 06 क्यूआरटी डुमराँव अनुमण्डल, 18 अस्थायी बैरियर/पार्किंग पर को-ऑडिनेटर/दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी एवं 22 सुरक्षित दण्डाधिकारी/को-ऑडिनेटर/पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।

न्यूज़ डेस्क

Author at DUMRAON NEWS EXPRESS

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top