प्राथमिक विद्यालय भगवतीपुर में बीएलओ सह एबीएलओ संगोष्ठी का आयोजन

एडीएम और बीपीआरओ की उपस्थिति में चुनावी पारदर्शिता व मतदाता जागरूकता पर विस्तृत चर्चा
दरभंगा। प्राथमिक विद्यालय भगवतीपुर में आज बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) सह एबीएलओ (अतिरिक्त बूथ लेवल ऑफिसर) संगोष्ठी का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से एडीएम और बीपीआरओ उपस्थित रहे। इस मौके पर शिक्षिका सह एबीएलओ रजनी, बीएलओ सुपरवाइजर मनोज कुमार, शैक्षणिक प्राचार्य लक्ष्मी कुमारी, प्रधानाध्यापक उमाकांत कुमार सहित बीएलओ और एबीएलओ मौजूद रहे। संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य आगामी चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता, दक्षता और जनभागीदारी को सुनिश्चित करना था।
संगोष्ठी की शुरुआत और उद्देश्य
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रांगण में स्वागत भाषण से हुई। शिक्षिका सह एबीएलओ रजनी ने सभी अतिथियों और बीएलओ सदस्यों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि बीएलओ और एबीएलओ चुनावी प्रक्रिया की रीढ़ हैं, जो मतदाता सूची के निर्माण, संशोधन और सत्यापन में अहम भूमिका निभाते हैं। संगोष्ठी के माध्यम से अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियों के प्रति और अधिक जागरूक करना तथा कार्य में आने वाली चुनौतियों पर चर्चा करना इसका प्रमुख लक्ष्य था।
एडीएम का संबोधन
अपने संबोधन में एडीएम ने कहा कि बीएलओ की जिम्मेदारी केवल नाम जोड़ने या हटाने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह लोकतांत्रिक प्रणाली को मजबूत करने का कार्य है। उन्होंने निर्देश दिया कि मतदाता सूची में कोई भी पात्र नागरिक छूटना नहीं चाहिए और अपात्र नाम हटाए जाने चाहिए। साथ ही, सभी बीएलओ को समय-समय पर घर-घर जाकर जानकारी एकत्र करने और नए मतदाताओं का पंजीकरण सुनिश्चित करने की सलाह दी।
बीपीआरओ का मार्गदर्शन
बीपीआरओ ने बीएलओ और एबीएलओ को तकनीकी कार्यों, जैसे ऑनलाइन पोर्टल पर डेटा एंट्री, दस्तावेज़ सत्यापन और रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत करने के तरीकों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन पूरी सख्ती से किया जाए, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की गुंजाइश न रहे।
सुपरवाइजर मनोज कुमार का वक्तव्य
बीएलओ सुपरवाइजर मनोज कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव कार्य में टीम भावना और समयबद्धता जरूरी है। उन्होंने हथौड़ी दक्षिणी पंचायत में हो रहे मतदान संबंधी कार्यों की सराहना की और 277 से 286 तक के बीएलओ को उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी।
मतदान जागरूकता पर जोर
संगोष्ठी में वक्ताओं ने इस बात पर बल दिया कि चुनावी प्रक्रिया में केवल अधिकारी ही नहीं, बल्कि आम नागरिक भी जागरूक हों। इसके लिए घर-घर जाकर मतदाता सूची की जांच, जागरूकता रैली और विद्यालय स्तर पर मतदाता शिक्षा कार्यक्रम चलाने पर चर्चा हुई।
सम्मान समारोह
कार्यक्रम के अंत में सुपरवाइजर मनोज कुमार और एबीएलओ रजनी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को मिथिला पेंटिंग पदचिन्ह देकर सम्मानित किया। यह सम्मान स्थानीय संस्कृति और गौरव का प्रतीक भी था, जिससे सभी सम्मानित अधिकारी विशेष रूप से भावुक हुए।
समापन और संकल्प
एडीएम और बीपीआरओ ने विद्यालय प्रशासन और आयोजन टीम की सराहना की। संगोष्ठी का समापन राष्ट्रीय एकता और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया के संकल्प के साथ हुआ। उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने मतदाता सूची को शुद्ध और पूर्ण बनाने के लिए समर्पण के साथ कार्य करने की प्रतिज्ञा ली।
इस प्रकार, प्राथमिक विद्यालय भगवतीपुर में आयोजित यह संगोष्ठी न केवल मार्गदर्शन का मंच बनी, बल्कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में बीएलओ और एबीएलओ की अहमियत को भी और मजबूत कर गई।
