पेड़ पर लटकते मिला अधेड़ का शव, जांच में जूटी पुलिस

डुमरांव. बुधवार की अहले सुबह खलवा ईनार के समीप से गुजर रहे लोगों ने पेड़ से एक अधेड़ का शव लटकते देखा. इस तरह घटना की जानकारी मिलते क्षेत्र में सनसनी फैल गई. जिसके बाद शव को देखने के लिए आसपास के लोगों को भीड़ मौके पर जुट गई.
घटना स्थल से किसी ने घटना की सूचना डुमरांव थाना को दी. तत्काल पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई. मृतक की पहचान कोपवां गांव निवासी 55 वर्षीय रामप्रवेश राम के रूप में हुई है.
आशंका जताया जा रहा है कि घरेलू कलह से तंग आकर रामप्रवेश राम अपने ही लूंगी से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. हालांकि परिजनों ने इससे इंकार किया है. प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अनिशा राणा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.