डुमरांव। फाउंडेशन स्कूल के प्रांगण में नवरात्रि महोत्सव एवं गरबा डांस कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस कार्यक्रम में नर्सरी से कक्षा चतुर्थ तक के विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक श्री मनोज चौबे द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात श्री वीरेंद्र दुबे के मंगलाचरण पाठ से वातावरण भक्तिमय हो गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों ने नौ देवियों की झांकियाँ, राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान एवं सुग्रीव की झांकी प्रस्तुत की। रावण दहन के पश्चात विद्यार्थियों को यह संदेश दिया गया कि बुराई पर हमेशा अच्छाई की विजय होती है।
इस आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के को-करिकुलर एक्टिविटी इंचार्ज रागिनी चतुर्वेदी एवं प्रभाकर तिवारी का विशेष योगदान रहा। विद्यार्थियों को तैयार करने में तनु सिंह, रोशनी कुमारी एवं इफरा खान की भूमिका सराहनीय रही।
गरबा डांस में शिक्षकों-शिक्षिकाओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में विशेष सहयोग देने वालों में श्रद्धा दुबे, एकता सिंह, करिश्मा, दया सिंह, लक्ष्मी, मुस्कान, सुमित ठाकुर, नेहा यादव, सलोनी, आस्था पांडे, पूजा गोस्वामी, नितीश कुमार, राहुल दुबे, शालू चौबे, ऋषि जायसवाल, अदिति सिंह, संदीप चतुर्वेदी आदि का नाम प्रमुख रहा।
साथ ही विद्यालय ऑफिस से अमित मिश्रा, गौतम दुबे, दीपक पांडे एवं सच्चिदा श्रीवास्तव का भी विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य प्रतीक कुमार चतुर्वेदी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थी भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता से परिचित होते हैं। उन्होंने बच्चों को उपहार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ तथा भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का संकल्प लिया गया।
