डीएम ने किया जिला निबंधन परामर्श केन्द्र बक्सर का निरीक्षण एवं संचालित योजनाओं की समीक्षा

बक्सर। अंशुल अग्रवाल, जिला पदाधिकारी बक्सर के द्वारा जिला निबंधन परामर्श केन्द्र बक्सर का निरीक्षण किया गया एवं संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक जिला निबंधन परामर्श केन्द्र बक्सर के कार्यालय कक्ष में की गई।
जिला पदाधिकारी द्वारा जिला निबंधन परामर्श केन्द्र के अंतर्गत तीनों योजनाओं यथा बिहार स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम योजना का लक्ष्य एवं उपलब्धियों पर विस्तार से समीक्षा किया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा जिला निबंधन परामर्श केन्द्र बक्सर में अवस्थित काउंटर का निरीक्षण किया गया। साथ ही वहाँ उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों से जिला निबंधन परामर्श केन्द्र बक्सर में चलाये जा रहे योजनाओं के बारे में संवाद किया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा जिलें के सूदूर क्षेत्र से आये छात्र-छात्राओं एवं अभिभावको को भीषण गर्मी का ध्यान में रखते हुए इनके सुविधा हेतु अच्छी क्वालिटी का आर0ओ0 मशीन एवं कुलर लगवाने हेतु प्रबंधक, DRCC को निर्देश दिया गया।
बैठक में जिला नियोजन पदाधिकारी बक्सर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी बक्सर, प्रबंधक, सहायक प्रबंधक एंव डीएसएम उपस्थित थे।
