डुमरांव. रविवार को रेलयात्री कल्याण समिति टुडीगंज की मासिक समीक्षात्मक बैठक समिति के उपाध्यक्ष बाला यादव के आवास सोवां में हुआ. जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष कामेंद्र कुमार सिंह और संचालन उमेश प्रसाद ने किया. बैठक में समिति के अध्यक्ष कामेंद्र कुमार सिंह ने कहां की रेल प्रशासन ने हमारी विभिन्न मांगो को सहानभूति पूर्वक विचार नहीं किया गया तो समिति आंदोलन शुरू करेगी.
समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने कहां रेलयात्रियों की मूलभूत सुविधाओं को बहाल किया जाए एवं परिचालन, ठहराव के लिए संघर्ष तेज किया जायेगा. मांगो में स्टेशन के दोनों प्लेटफार्मो का पीसीसी ढलाई करवाया जाए, क्योंकि बरसात के दिन में जल जमाव हो रहा है.
टुडीगंज स्टेशन पर विभूति एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, बक्सर टाटानगर एक्सप्रेस ठहराव दिया जाए. पेय जल के लिए मोटर सहित पानी टंकी की व्यवस्था किया जाए. कोरोना काल में बंद जनता एक्सप्रेस, लालकिला एक्सप्रेस, अपर इंडिया एक्सप्रेस, हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस, तूफान एक्सप्रेस ट्रेन को पुनः परिचालन शुरू किया जाए.
स्टेशन पर समुचित यात्री सेड की व्यवस्था किया जाए. स्टेशन पर शौचालय की व्यवस्था किया जाए. अंग्रेजो के नाम पर इस स्टेशन का नाम बदल कर किसी महान विभूति के नाम पर किया जाय. मौके पर इमरान खान, बाला यादव, आलम हुसैन, संजय राम, राजदेव प्रसाद, महेंद्र प्रसाद, कुमार रामवतार, कर्मवीर भारती, अयोध्या यादव आदि उपस्थित रहें.