डुमरांव. भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा बक्सर के प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के समर्थन में अति पिछड़ा बिंद समाज सेे भाजपा के कई वरीय नेता पुराना भोजपुर, चना, भरियार, गायघाट, नोनिया डेरा का दौराकर भाजपा प्रत्याशी को अपना वोट देने की अपील की.
नेताओं ने बताया कि अपने समाज के लोगों से ज्यादा से ज्यादा मत देने की आवाहन किया गया और बताया कि इस समाज का भला यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही कर सकते है.
अभियान में गोपालगंज मोतिहारी के प्रभारी ललन कुमार साहनी, नीलम साहनी पूर्व सदस्य बिहार महिला आयोग, कैप्टन कमलेश साहनी प्रदेश संयोजक मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ भाजपा, लव किशोर साहनी प्रवक्ता, भरत साहनी सह संयोजक, राजेंद्र चौधरी, भरत चौधरी, धर्मेंद्र चौधरी, गुड्डू चौधरी, अमर चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता मदन शुक्ला सहित अन्य मौजूद रहें.