डुमरांव। गुरुवार को सातवें व अंतिम चरण के प्रचार के अंतिम दिन राज्य के उप मुख्यमंत्री एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नगर में रोड शो कर एनडीए प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के पक्ष में वोट मांगा । सम्राट चौधरी के साथ इस रोड शो में पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी, भाजपा सांसद व भोजपुरी फिल्म अभिनेता मनोज तिवारी,
पत्रकार एवं भाजपा नेता मनीष कश्यप तथा एमएलसी जीवन कुमार मुख्य रूप से शामिल रहे । सैकड़ों वाहनों के साथ यह रोड शो नगर के नया थाना से शुरू होकर स्टेशन रोड, गोला रोड, चौक रोड होते हुए छठिया पोखरा पहुंचा । जिसमें डुमरांव विधानसभा क्षेत्र सहित आस-पास के हजारों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।
वहीं राजगढ़ चौक के समीप भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष निहार रंजन के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने रोड शो में शामिल लोगों के ऊपर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत व अभिनंदन किया । रोड शो के दौरान उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए मतदाताओं से एनडीए प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के पक्ष में अधिक से अधिक वोट करने की अपील करते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से एनडीए पूरे देश में 400 पार सीटों के अपने लक्ष्य को प्राप्त करेगी ।
वहीं बिहार की सभी 40 सीटों पर जीत दर्ज करेगी । इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी, सांसद मनोज तिवारी, भाजपा नेता मनीष कश्यप, एमएलसी जीवन कुमार ने भी लोगों से मिथिलेश तिवारी के पक्ष में मतदान करने की अपील की ।
यह रोड शो भाजपा नगर अध्यक्ष चुनमुन वर्मा के देख-रेख में निकाला गया । इस रोड शो में शामिल लोगों में एनडीए प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष भोला सिंह, भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ओमप्रकाश सिंह भुवन, विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अधिवक्ता विंध्याचल राय, स्वच्छता अभियान विभाग के प्रदेश संयोजक विंध्याचल पाठक,
जदयू के प्रदेश सचिव विनोद राय, भाजपा महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष शीला त्रिवेदी, प्रदेश नेत्री प्रियंका पाठक, ओम ज्योति भगत, पूर्व द्वय नगर अध्यक्ष सुनील सिद्धार्थ, अजय प्रताप सिंह, वरीय नेता राजीव कुमार भगत, शक्ति राय, मनोज पाठक, भाजयुमो नेता दीपक यादव,
भाजयुमो नगर अध्यक्ष धनंजय पाण्डेय, सुजीत गौतम, पवन कुमार जायसवाल, राजा सिंह, पवन बजाज, रोहित सिंह, नीरज सिंह, अभिषेक रंजन, प्रेम कुमार, मंतोष सिंह, दिलीप श्रीवास्तव, वार्ड पार्षद छोटू विजय, धीरेंद्र निराला, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि टिंकू सिन्हा सहित सैकड़ों एनडीए कार्यकर्ता व समर्थक शामिल थे ।
