पीठासीन पदाधिकारी के सहयोग हेतु प्रतिनियुक्ति कर्मियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

बक्सर। आसन्न लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल संपादन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी बक्सर, श्री अंशुल अग्रवाल के निर्देशानुसार 33-बक्सर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में मतदान समाप्ति के उपरांत रिसीविंग काउंटर पर पीठासीन पदाधिकारी के सहयोग हेतु प्रतिनियुक्ति कर्मियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन एमपी हाई स्कूल बक्सर में किया गया।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराह्न 1:00 बजे तक आयोजित किया गया। आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 130 कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग, कृष्णा कुमार द्वारा किया गया।
नोडल पदाधिकारी द्वारा पीठासीन पदाधिकारी के सहयोग हेतु प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी/कर्मियों को चुनाव की महत्ता को देखते हुए रिसीविंग के दौरान सभी प्रकार के प्रपत्रों को भरने से संबंधित प्रशिक्षण पूरी गहनता से प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही मास्टर प्रशिक्षकों को सभी प्रशिक्षुओं को सभी प्रकार के प्रपत्रों को उपलब्ध कराने एवं उनसे सभी प्रपत्रों को फिल अप कराने का निर्देश दिया गया।
नोडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि बाजार समिति अवस्थित संग्रहण केंद्र पर ईवीएम रिसीविंग के दौरान इन कर्मियों के द्वारा पीठासीन पदाधिकारी एवं मतदान दलों को प्रपत्रों को भरने एवं रिसीविंग में सहयोग किया जाएगा ताकि रिसीविंग की कार्रवाई त्वरित गति से किया जा सके।
निरीक्षण के क्रम में नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग बक्सर, प्रधानाध्यापक एमपी हाई स्कूल, मुख्य मास्टर प्रशिक्षक, मास्टर प्रशिक्षक, मास्टर प्रशिक्षक अन्य मास्टर प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षण कोषांग के अन्य कर्मी उपस्थित थे।