छात्र-छात्राओं के बीच वितरित किया गया चाचा चौधरी कॉमिक पुस्तक

बक्सर। जिला परियोजना अधिकारी से प्राप्त सुचनानुसार राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा उपलब्ध कराए गए “चाचा चौधरी के साथ गंगा की बात” पुस्तक फाउंडेशन स्कूल के छात्र-छात्राओं के बीच वितरित की गई।चाचा चौधरी एक बेहद लोकप्रिय भारतीय कॉमिक्स पुस्तक के चरित्र हैं।
बच्चों के जेहन में आसानी से जगह बनाने के लिए यह पुस्तक जल शक्ति मंत्रालय अंतर्गत एनएमसीजी द्वारा विशेष रूप से तैयार की गई है। अमर चित्रकथा की कहानियों के सहारे बच्चों में गंगा स्वच्छता के लिए ललक पैदा की जा रही है।
बच्चों तक सफाई का संदेश छात्र/छात्राओं व आम जनों में पहुंचाने का खास ध्यान रखा गया है।जिला गंगा समिति के नोडल अधिकारी श्री सौरव आलोक ने बताया कि कि बच्चों को इस अभियान में शामिल करने का फायदा होगा।
क्योंकि अगर बच्चे इस अभियान को आगे बढ़ाएंगे तो इसका पूरे समाज पर भी असर पड़ेगा। बच्चें इन कॉमिक्सों को पढ़कर घरवालों और आस पड़ोस में स्वच्छता के बारे में बताएंगे। जिससे पीढ़ियों में गंगा स्वच्छता के प्रति एक भाव उत्पन्न होगा।
इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी बक्सर, फाउंडेशन स्कूल प्राचार्य/शिक्षक, अभिराम सुंदर व अन्य कई शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
