BREAKING NEWS
डुमरांव को गड्ढामुक्त बनाने की तैयारी तेज, नवनिर्वाचित विधायक राहुल सिंह ने किया मुख्य सड़कों का निरीक्षणबक्सर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों का शांतिपूर्ण माहौल में घोषित हुआ अंतिम परिणामबाल दिवस पर बच्चों में उत्साह, विद्यालय परिसर में पूरे दिन रही रौनकमो. एहतेशाम ने संभाला प्रधान शिक्षक का प्रभार, प्राथमिक विद्यालय डीहटोल इनाई को मिला नया नेतृत्वउत्क्रमित मध्य विद्यालय अमनौर सुल्तान : स्कूल ड्रेस में आने वाले बच्चों को मिला प्रोत्साहनसिवान में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग (PBL) पर जिला स्तरीय कार्यशाला का सफल आयोजनऐतिहासिक मतदान : बेला रिकाबगंज बूथ पर 85.4 प्रतिशत मतदान, लोकतंत्र के पर्व में उमड़ा उत्साहबक्सर में विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना 14 नवंबर को, चारों निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतगणना प्रेक्षक नियुक्तविद्यालय से बच्चों को जोड़ने की पहल, खम्हार में 7 दिवसीय अभियान शुरूडुमराँव SDM राकेश कुमार ने Strong Room व Counting Hall का किया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था और पारदर्शिता पर दिया विशेष जोरमध्य विद्यालय कोआही के बच्चों और शिक्षिका ने घर-घर जाकर दिया मतदान का संदेशवंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने पर उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय मलमल में सामूहिक गायन, देशभक्ति से गूंजा परिसरलोकतंत्र के महापर्व को बच्चों ने बनाया रोचक — मतदान जागरूकता गतिविधियों से गूंजा विद्यालय परिसरमनु कुमारी को मिला उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान, सुपौल की शिक्षिका ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया शिक्षा विभाग का मानशिक्षा के साथ संस्कार भी व्यक्ति के विकास के लिए आवश्यक : प्रधान शिक्षिका ज्योति कुमारी
No menu items available
BREAKING
डुमरांव को गड्ढामुक्त बनाने की तैयारी तेज, नवनिर्वाचित विधायक राहुल सिंह ने किया मुख्य सड़कों का निरीक्षणबक्सर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों का शांतिपूर्ण माहौल में घोषित हुआ अंतिम परिणामबाल दिवस पर बच्चों में उत्साह, विद्यालय परिसर में पूरे दिन रही रौनकमो. एहतेशाम ने संभाला प्रधान शिक्षक का प्रभार, प्राथमिक विद्यालय डीहटोल इनाई को मिला नया नेतृत्वउत्क्रमित मध्य विद्यालय अमनौर सुल्तान : स्कूल ड्रेस में आने वाले बच्चों को मिला प्रोत्साहनसिवान में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग (PBL) पर जिला स्तरीय कार्यशाला का सफल आयोजनऐतिहासिक मतदान : बेला रिकाबगंज बूथ पर 85.4 प्रतिशत मतदान, लोकतंत्र के पर्व में उमड़ा उत्साहबक्सर में विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना 14 नवंबर को, चारों निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतगणना प्रेक्षक नियुक्तविद्यालय से बच्चों को जोड़ने की पहल, खम्हार में 7 दिवसीय अभियान शुरूडुमराँव SDM राकेश कुमार ने Strong Room व Counting Hall का किया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था और पारदर्शिता पर दिया विशेष जोरमध्य विद्यालय कोआही के बच्चों और शिक्षिका ने घर-घर जाकर दिया मतदान का संदेशवंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने पर उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय मलमल में सामूहिक गायन, देशभक्ति से गूंजा परिसर

सभी मेन्यू देखें

Select City

लेटेस्ट अपडेट्स

डुमरांव को गड्ढामुक्त बनाने की तैयारी तेज, नवनिर्वाचित विधायक राहुल सिंह ने किया मुख्य सड़कों का निरीक्षण
1 day ago
बक्सर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों का शांतिपूर्ण माहौल में घोषित हुआ अंतिम परिणाम
2 days ago
बाल दिवस पर बच्चों में उत्साह, विद्यालय परिसर में पूरे दिन रही रौनक
2 days ago
मो. एहतेशाम ने संभाला प्रधान शिक्षक का प्रभार, प्राथमिक विद्यालय डीहटोल इनाई को मिला नया नेतृत्व
3 days ago
उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमनौर सुल्तान : स्कूल ड्रेस में आने वाले बच्चों को मिला प्रोत्साहन
4 days ago
Advertisement

मोतीहारी : सदर अस्पताल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत कार्यक्रमों की हुई समीक्षा 

– डेंगू मरीजों की जांच को एनएस वन किट उपलब्धता के साथ फॉगिंग कराएं- डीएम मोतिहारी। सदर अस्पताल मोतिहारी सभागार...

– डेंगू मरीजों की जांच को एनएस वन किट उपलब्धता के साथ फॉगिंग कराएं- डीएम

मोतिहारी। सदर अस्पताल मोतिहारी सभागार में जिलाधिकारी पूर्वी चंपारण की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में स्वास्थ्य विभाग के संबंधित पदाधिकारी को डीएम सौरभ जोरवाल ने कई महत्वपूर्ण आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। उन्होंने सभी संबंधित संस्थाओं के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को ओपीडी की संख्या पदस्थापित चिकित्सकों के अनुरूप बढ़ाने का निर्देश दिया।

साथ ही आम जनों को स्वास्थ्य सुविधा एवं आवश्यक दवा आदि उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया। समीक्षा के दौरान संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक को निर्देशित किया गया कि सभी आशा कार्यकर्ताओं को संस्थागत प्रसव कराने हेतु आमजनों को उत्प्रेरित करते हुए बढ़ावा दिया जाए। साथ ही आगामी मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के पूर्व होने वाली आवश्यक तैयारी को पूर्ण करते हुए कमियों को पूर्ण किया जाए। 

डेंगू मरीजों की जांच हेतु एनएस वन किट उपलब्धता के साथ फॉगिंग कराएं : जिलाधिकारी 

डीएम ने उपस्थित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि डेंगू मरीजों की जांच हेतु एनएस वन किट की उपलब्धता एवं फॉगिंग सुनिश्चित की जाए। ताकि डेंगू के संक्रमण पर रोक लगाई जा सके। सीएस ने बताया की जिले के सभी अस्पताल, सदर अस्पताल सहित में डेंगू की जॉच एवं उपचार मुफ्त में उपलब्ध हैं। जिले में पीएचसी स्तर पर 02 बेड, अनुमंडल अस्पताल 05 बेड, सदर अस्पताल में 10 बेड (सभी बेड मच्छरदानीयुक्त) का डेंगू वार्ड 24×7 ड्यूटी रोस्टर एवं सभी प्रकार का उपकरण तथा दवा सहित उपलब्ध है।

स्वास्थ्य केन्द्रों पर डेंगू जाँच की कीट उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि डेंगू से बचने के लिए सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें। इसके साथ-साथ मच्छर भगाने वाली क्रीम या दवा का प्रयोग दिन में भी करें। पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें। घर के सभी कमरों को साफ- सुथरा रखें। टूटे-फूटे बर्तनों, कूलर, एसी, फ्रीज में पानी जमा नहीं होने दें। पानी टंकी और घर के आसपास अन्य जगहों पर भी पानी नहीं जमने दें। घर के आसपास साफ-सफाई का ध्यान रखें और कीटनाशक दवा का इस्तेमाल करें।

मौके पर सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार, उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ एस एन सिंह, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ शरत चंद्र शर्मा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला लेखा प्रबंधक,  योजना समन्वयक, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक, जिला स्तरीय सभी सहयोगी संस्था के अलावा प्रखंडस्तरीय सभी चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।

अभय कुमार

Author at DUMRAON NEWS EXPRESS

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top