डुमरांव। मजदूर दिवस पर छठिया पोखरा स्थित माधुरी चिकित्सालय परिसर में बुधवार को रेड क्रॉस सोसायटी उप शाखा डुमरांव के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डुमरांव के एसडीओ राकेश कुमार ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की।
उप शाखा सचिव डा. बालेश्वर सिंह की बेहतर देख-रेख में अच्छी संख्या में लोग उपस्थित थे। रक्तदाताओं में क्रमशः अजय कुमार मिश्रा, पशुपति नाथ सिंह, अफरोज खान, राजेश कुमार वर्मा, धीरेन्द्र कुमार सिंह, डॉ मनीष कुमार ‘शशि’, प्रेम प्रकाश गुप्ता (जगदीशपुर), मिथिलेश कुमार राय, रंजन कुमार सिंह, रामाशंकर राय तथा उनकी पत्नी अनीता देवी, प्रीति पटेल (जदयू नेत्री), राजू सिंह, द्वारिका नाथ, सुनील कुमार, अखिलेश कुमार, आशुतोष कुमार त्रिपाठी, संजय कुमार, अक्षरा सिंह, अजय राय, प्रेमचंद कसेरा, दीपक तिवारी आदि शामिल थे।
रक्तदान शिविर को सफल बनाने में बिमलेश कुमार पांडेय, डा बी एल प्रवीण, शत्रुघ्न प्रसाद, विजय कुमार, अशोक कुमार, जयशंकर, रवीन्द्र प्रसाद, रक्षा सिंह तथा डॉ मनीष कुमार ‘शशि’ ने विशेष सहयोग किया। इसके अतिरिक्त उपस्थित लोगों में वार्ड पार्षद सोनू राय, धीरज कुमार, उमेश कुमार राम तथा, संजय सिंह (जदयू नेता) आदि शामिल थे।
बक्सर रेड क्रॉस सोसायटी से आयी टेक्नीकल टीम में लैब टेक्नीशियन सुनील कुमार, काउन्सिलर मुकेश कुमार, संतोष सिंह तथा डुमरांव अनुमंडल के टेक्निशियन जमालुद्दीन अंसारी ने पूरी मुस्तैदी से अपनी अहम भूमिका निभाई। अंत में बक्सर जिला रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव डॉ श्रवण तिवारी ने कार्यक्रम को पूरी तरह सफल बनाने में हार्दिक सहयोग के लिए सभी का आभार प्रकट किया।

