शिक्षा

राजकीय मध्य विद्यालय सेमरा में क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया सम्मानित

बंजरिया। राजकीय मध्य विद्यालय सेमरा में बुधवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें हाल ही में आयोजित क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र अंकित कुमार के साथ द्वितीय स्थान पर विकास कुमार तथा तृतीय स्थान पर अंश कुमार को पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मण शाह ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में शिक्षा के प्रति सकारात्मक माहौल और अनुशासन को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाने वाले प्रधानाध्यापक उमेश कुमार राय और शिक्षक संजीव कुमार बबलू को भी सम्मानित किया गया। पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मण शाह ने दोनों शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा कि इनके प्रयासों से विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अनुशासित वातावरण विकसित हो रहा है।

चेतना सत्र के समापन के पश्चात विजयी छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रथम सामग्री प्रदान की गई। बच्चों में पुरस्कार प्राप्त कर उत्साह का संचार देखा गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक विनय कुमार सिंह, राजेश कुमार राय, दिनेश शर्मा, मुमताज आलम तथा शिक्षिकाएं अंजना कुमारी, राधा कुमारी, शबाना खातून और आभा सिन्हा उपस्थित रहीं।

समारोह में उपस्थित सभी शिक्षकों एवं अभिभावकों ने विद्यालय में हो रहे शैक्षणिक और नैतिक विकास की सराहना की। पंचायत समिति सदस्य ने प्रधानाध्यापक की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यालय में शिक्षा के क्षेत्र में जो सुधार दिख रहा है, वह टीम वर्क और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने छात्रों को लगातार मेहनत करने और शिक्षकों को इसी तरह प्रेरणा देने का संदेश भी दिया।

इस अवसर ने विद्यालय में शिक्षा के स्तर को नई दिशा देने की प्रतिबद्धता को मजबूत किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *