ओम मिड़ा वेलफेयर फाउंडेशन, गया के तत्वावधान में डुमरांव में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
डुमरांव। राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की जयंती के अवसर पर रविवार को ओम मिड़ा वेलफेयर फाउंडेशन, गया के तत्वावधान में बीसीसी संस्थान, डुमरांव में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर काव्य पाठ एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन डुमरांव थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंहा एवं दीपक प्रकाश गुप्ता ने संयुक्त रूप से राष्ट्रकवि दिनकर जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ओम मिड़ा फाउंडेशन के विनय प्रकाश ने की, जबकि मंच संचालन बाबू चंचल ने उत्साहपूर्ण अंदाज में किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सुमित्रा महिला महाविद्यालय के भूगोल प्रवक्ता सह योग प्रशिक्षक डॉ. संजय कुमार सिंह, प्रो. ऊषा रानी, राजीव पाठक, प्रधानाध्यापक मोहम्मद अशफाक अंसारी, प्रधानाध्यापक अनुराग मिश्रा, हिमांशु शेखर, भारत मिश्रा एवं पुष्पा कुमारी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के जज के रूप में कवयित्री मीरा सिंह मीरा, अनुराग मिश्रा और डॉ. अभिषेक कुमार सिंह ने प्रतिभागियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया।
प्रतियोगिता के परिणाम में जूनियर वर्ग में सृष्टि सौम्या ने प्रथम, अविनाश कुमार ने द्वितीय तथा अभिज्ञान प्रकाश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं सीनियर वर्ग के काव्य पाठ में निधि कुमारी ने प्रथम, ओम जी ने द्वितीय तथा जया लक्ष्मी एवं काजल कुमारी ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में पूजा कुमारी ने प्रथम, आराध्या कुमारी ने द्वितीय एवं बिट्टू कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया।
सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया, जबकि अन्य सभी प्रतिभागियों को मेडल प्रदान कर उत्साहित किया गया।
उद्घाटन के अवसर पर थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंहा ने कहा कि “ऐसे आयोजन से बच्चों में साहित्यिक रुचि और सृजनशीलता का विकास होता है। समाज में साहित्य के प्रति लगाव बढ़े, इसके लिए इस प्रकार के कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाने चाहिए।”
वहीं मुख्य अतिथि डॉ. संजय कुमार सिंह ने कहा कि “राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के काव्य हमारे भीतर राष्ट्रीयता, स्वाभिमान और जोश का संचार करते हैं। आज के युवाओं के लिए यह आवश्यक है कि वे दिनकर जी के आदर्शों और विचारों से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में ऊर्जावान परिवर्तन लाएँ।”
कार्यक्रम के दौरान मोहम्मद इमरान, प्रकाश गुप्ता, रोशनी कुमारी, मोनिका कुमारी, विश्वजीत पाठक, मिलन प्रकाश गुप्ता सहित कई गणमान्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रकवि दिनकर के प्रसिद्ध काव्य “सिंहासन खाली करो कि जनता आती है” के सामूहिक पाठ के साथ किया गया।