स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक : प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी राजपुर, इटाढ़ी एवं चक्की से स्पष्टीकरण
बक्सर। जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक समाहरणालय सभाकक्ष, बक्सर में आहूत की गई। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि सरकारी संस्थागत प्रसव के आंकड़ों में 10% की गिरावट है। राज्य स्तर पर बक्सर जिला रैंक 38वां है। जिला पदाधिकारी द्वारा असंतोषप्रद उपलब्धि पर संबंधित पदाधिकारी से स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में पाया गया कि गया कि गैर सरकारी संस्थानों द्वारा प्रसव का आंकड़ा नहीं दिया जा रहा है, फिर भी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस पारामीटर में सबसे न्यून प्रगति वाले प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी राजपुर, इटाढ़ी एवं चक्की से स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया।
NQAS, कायाकल्प, सर्टिफिकेशन की समीक्षा की गई। अस्पताल प्रबंधन के 06 संकेतकों में बेहतर प्रदर्शन पर राज्य सरकार द्वारा NQAS सर्टिफिकेशन प्रदान किया जाता है। सिविल सर्जन एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक को निर्देश दिया गया कि उन संस्थाओं का स्वयं अनुश्रवण करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही श्री अशोक कुमार, फार्मासिस्ट ब्रह्मपुर के द्वारा जानबूझकर सर्टिफिकेशन टीम को गलत जानकारी उपलब्ध कराई गई। सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि श्री अशोक कुमार का एक दिन का वेतन कटौती करना सुनिश्चित करेंगे।
टी०बी० मुक्त पंचायत की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि माह दिसंबर 2024 तक लगभग 45 पंचायत को टी०बी० मुक्त करने का कार्य योजना है। जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी बक्सर को निर्देशित किया गया कि गहन अनुश्रवण करते हुए लक्ष्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि अपने स्तर से सदर अस्पताल बक्सर एवं अनुमंडलीय अस्पताल डुमरांव के चिकित्सकों के साथ बैठक करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही प्रत्येक सप्ताह सभी मापदंडों पर बैठक करते हुए बैठक से संबंधित कार्यवाही उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।