बक्सर। जिला निर्वाचन सह जिला पदाधिकारी, बक्सर के निर्देशानुसार एवं उप विकास आयुक्त महोदय के वरीय प्रभार में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के सभी प्रखंडों में आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा विशेष गतिविधियाँ आयोजित की गईं।
इस कड़ी में बक्सर जिले के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महिलाओं एवं युवतियों ने बढ़-चढ़कर इसमें भाग लिया और अपनी कला के माध्यम से “शत-प्रतिशत मतदान” का संदेश प्रसारित किया।
शपथ लेकर लिया संकल्प
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह एवं प्रतिभागियों ने मतदाता शपथ ली और यह संकल्प लिया कि वे स्वयं मतदान करेंगे तथा अपने परिवार और समाज के अन्य योग्य मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे।
महिला सशक्तिकरण में सेविकाओं की भूमिका
आंगनबाड़ी सेविकाएँ जहाँ पोषण और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अहम योगदान देती हैं, वहीं सामाजिक जागरूकता में भी उनकी सक्रिय भूमिका रहती है। इस बार निर्वाचन में भी सेविकाओं ने घर-घर मतदान का संदेश पहुँचाने की जिम्मेदारी निभाई। महिलाओं की भागीदारी से जागरूकता अभियान और भी प्रभावी साबित हो रहा है।
प्रशासनिक नेतृत्व में सफल आयोजन
इन कार्यक्रमों का संचालन जिला परियोजना पदाधिकारी, आईसीडीएस के नेतृत्व एवं सभी प्रखंडों के बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों (सीडीपीओ) के निर्देशन में किया गया।
प्रमुख स्लोगन
“लोकतंत्र का पर्व महान, करें सभी मिलकर मतदान।”
“हर वोट है अनमोल, यही है लोकतंत्र का मूल।”
“शत-प्रतिशत मतदान से ही सशक्त होगा लोकतंत्र।”
“छोड़ें न कोई मौका, मतदान है सबका अधिकार।”
स्वीप कोषांग बक्सर द्वारा उप विकास आयुक्त महोदय के वरीय प्रभार एवं जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में निरंतर प्रखंड एवं पंचायत स्तर तक रचनात्मक गतिविधियाँ चलाई जा रही हैं, ताकि आगामी विधानसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदाता अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सकें।


