सफाखाना रोड और नोनियाडेरा में पुलिस ने चलाया छापेमारी अभियान, शराब बरामद

डुमरांव. थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अनीषा राणा के नेतृत्व में पुलिस ने नोनियाडेरा और सफाखाना रोड में छापेमारी अभियान चलाकर 14 लीटर देशी शराब जब्त किया. छापेमारी की भनक मिलते हीं घर का मालिक सह शराब तस्कर मल्लू मुसहर घर छोड़कर फरार हो गया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली की सफाखाना रोड स्थित महादलित टोले में गुप्त तरीके से शराब की बिक्री हो रही है.
सूचना मिलते हीं थानाध्यक्ष अनीषा राणा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची. छापेमारी अभियान चला कुल 14 लीटर देशी शराब को बरामद कर लिया. वहीं पुलिस ने नोनियाडेरा में भी छापेमारी अभियान चलाया. थानाध्यक्ष ने बताया किसी भी सूरत में असामाजिक तत्वों और उनकी करतूतों को बख्शा नहीं जाएगा.
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में शराबियों और शराब तस्करों के खिलाफ भी विशेष अभियान चलाया जा रहा है. बता दें अभी दो दिन पहले थानाध्यक्ष ने टेढ़की पुल के समीप रात में जांच अभियान चला कुल दो शराब तस्करों को चार पेटी शराब के साथ धर दबोचा था.