BREAKING NEWS
प्लस टू महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय में संकुल स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्नशिक्षा और लेखन में उत्कृष्ट योगदान के लिए शिक्षिका नीलम कुमारी को मानद डॉक्टरेट की उपाधिडी.के. कॉलेज में लोकतंत्र, समाज और मीडिया की नैतिकता पर एकदिवसीय परिचर्चाछुट्टियों में भी जारी रही ऑनलाइन पढ़ाई : प्रधानाध्यापिका ज्योति कुमारी की पहल से बच्चों की सीख नहीं हुई बाधितजिला पदाधिकारी ने शिक्षा विभाग की मासिक ई-पत्रिका ‘बोधिका’ के प्रवेशांक का किया विमोचनविधान परिषद सभागार में धूमधाम से मनाई गई लुईस ब्रेल की 217वीं जयंतीठंड में नन्हें बच्चों को मिली राहत, विद्यालय परिवार ने बांटी ऊनी टोपी और मोजेसंस्कार, संस्कृति व भावनाओं पर केंद्रित एक दिवसीय सेमिनार सह शाहाबाद शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजनराज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2025 में रोहतास का परचम, वक्तृता में प्रथम स्थानगहमर में जुटे देशभर के साहित्यकार व कला प्रेमी, 11वें गोपालराम गहमरी साहित्य व कला महोत्सव का भव्य शुभारंभएनसीईआरटी के विशेष प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम में सीतामढ़ी जिले की तीन शिक्षिकाओं का चयन, 21 दिनों तक चलेगा प्रशिक्षणबापू टावर में सृजन की आवाज़ : सीतामढ़ी के शिक्षकों की लेखनी को मिला राज्यस्तरीय मंच, “सृजन संवाद” में हुआ अम्मा का लोकार्पणमुख्यमंत्री शैक्षणिक परिभ्रमण योजना के तहत विद्यार्थियों ने किया मंदार पर्वत का शैक्षणिक भ्रमणबापू टावर पटना में अम्मा, जानकी की डायरी व शिक्षकों की कलम से का लोकार्पण सह सृजन संवाद आयोजितमधुबनी की शिक्षिका संगीता कुमारी को मिला मगध गौरव सम्मान 2025
No menu items available
BREAKING
प्लस टू महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय में संकुल स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्नशिक्षा और लेखन में उत्कृष्ट योगदान के लिए शिक्षिका नीलम कुमारी को मानद डॉक्टरेट की उपाधिडी.के. कॉलेज में लोकतंत्र, समाज और मीडिया की नैतिकता पर एकदिवसीय परिचर्चाछुट्टियों में भी जारी रही ऑनलाइन पढ़ाई : प्रधानाध्यापिका ज्योति कुमारी की पहल से बच्चों की सीख नहीं हुई बाधितजिला पदाधिकारी ने शिक्षा विभाग की मासिक ई-पत्रिका ‘बोधिका’ के प्रवेशांक का किया विमोचनविधान परिषद सभागार में धूमधाम से मनाई गई लुईस ब्रेल की 217वीं जयंतीठंड में नन्हें बच्चों को मिली राहत, विद्यालय परिवार ने बांटी ऊनी टोपी और मोजेसंस्कार, संस्कृति व भावनाओं पर केंद्रित एक दिवसीय सेमिनार सह शाहाबाद शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजनराज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2025 में रोहतास का परचम, वक्तृता में प्रथम स्थानगहमर में जुटे देशभर के साहित्यकार व कला प्रेमी, 11वें गोपालराम गहमरी साहित्य व कला महोत्सव का भव्य शुभारंभएनसीईआरटी के विशेष प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम में सीतामढ़ी जिले की तीन शिक्षिकाओं का चयन, 21 दिनों तक चलेगा प्रशिक्षणबापू टावर में सृजन की आवाज़ : सीतामढ़ी के शिक्षकों की लेखनी को मिला राज्यस्तरीय मंच, “सृजन संवाद” में हुआ अम्मा का लोकार्पण

सभी मेन्यू देखें

Select City

लेटेस्ट अपडेट्स

प्लस टू महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय में संकुल स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
1 day ago
शिक्षा और लेखन में उत्कृष्ट योगदान के लिए शिक्षिका नीलम कुमारी को मानद डॉक्टरेट की उपाधि
2 days ago
डी.के. कॉलेज में लोकतंत्र, समाज और मीडिया की नैतिकता पर एकदिवसीय परिचर्चा
2 days ago
छुट्टियों में भी जारी रही ऑनलाइन पढ़ाई : प्रधानाध्यापिका ज्योति कुमारी की पहल से बच्चों की सीख नहीं हुई बाधित
3 days ago
जिला पदाधिकारी ने शिक्षा विभाग की मासिक ई-पत्रिका ‘बोधिका’ के प्रवेशांक का किया विमोचन
5 days ago
Advertisement

श्रीराम के गुरू विश्वामित्र के धरती पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहां 4 जून के बाद देश के सारें शहजादों का शटर गिरने वाला है

बक्सर। बक्सर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में क्या कहां …… भारत माता की जय, भारत माता की...

बक्सर। बक्सर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में क्या कहां …… भारत माता की जय, भारत माता की जय, भारत माता की जय। गुरू विश्वामित्र और मां गंगा की पावन धरती बक्सर पर हम अपने सब परिवार के लोगों के प्रणाम करतानी। बक्सर के हमारे परिवार कई जोर हमार उत्साह बढ़ा देत हउ। साथियों आज छठे चरण का मतदान भी तेज गति से लोग लोकतंत्र का उत्सव मना रहे हैं और विकसित भारत के संकल्प को मजबूत कर रहे हैं। और आज जो मतदान हो रहा है, इंडी गठबंधन के गुब्बारे की सारी हवा निकल चुकी है।

साथियों पांच चरण का मतदान पूरा हुआ है और आज जो छठे चरण में चीजें नजर आ रही है, उसमें साफ दिखता है कि अब सारे शहजादों का शटर गिरने वाला है। बिहार के शहजादे अब आराम से जमानत अमानत, जमानत अमानत उसका काम देखेंगे। कांग्रेस के शहजादे ने भी छुटियों की तैयारी शुरू कर दी है, और एक यूपी के शहजादे भी है, आपके बगल में। यूपी के शहजादे को तो शायद सदमा लग गया होगा और कल कह रहे थे की बनारस में मोदी चुनाव हारने वाला है।

भाई मैं, तो यह बता रहा था की यूपी के शहजादे अब भाषण में यह मुद्दें बोल रहें। अब पता नहीं बार-बार साइकिल पंचर होने का सदमा है या कांग्रेस वाले शहजादे की संघत का असर है, ऐसी संगत से बचकर रहना चाहिए। अब यह पक्का हो चुका है फिर एक बार, फिर एक बार, फिर एक बार, 4 जून, 4 जून, 4 जून, 4 जून, 4 जून को मनेर के लड्डू बटेंगे। हम टीक कहत बानी न। साथियों यह बक्सर की ये धरती प्रभु श्रीराम के गुरू भूमि है।

आसुरी ताकते, जब यहां आतंक फैला रही थी प्रभु राम यज्ञ रक्षा के लिए विश्वामित्र जी के आश्रम आए थे। साथियों आज एक बार फिर विकसित भारत का महायज्ञ चल रहा है। मेरी आप सबसे प्रार्थना है। मैदान छोटा पड़ गया है। वहां बहुत लोग धूप में तप रहें है। वो धूप में भी इतने धैर्य के साथ सुन रहें है। मैं तो उनके तपस्या को प्रणाम करता हूं। यहां वाले आगे आने की कोशिश करते हैं, अब मैदान में आगे आने की जगह नही।ं भाई जहां हो वहां रहो। मैं आपके पास आया हूं ना, इससे क्या है।

आपका प्यार मुझे खिंच कर लाया है। आप आप कृपा करके आगे आने की कोशिश मत करों दोस्तों और आपका जो जोश है ना, 1 तारीख को भी जरूरत पड़ेगी और 4 को भी जरूरत पड़ेगी। जय श्री राम। और साथियों प्रभु राम जब आए यज्ञ हुए और आप देख रहे हैं। वह कौन सी ताकत है, जो राष्ट्र यज्ञ में बाधा डाल रहे है। बक्सर के लोग जान रहें हैं ना। भारत एक जूट होकर विकास की बात करता है। लेकिन कौन विकसित भारत के संकल्प का मजाक उड़ाता है।

भारत का दुनिया में सम्मान होता है। लेकिन कौन लोग हैं, जो विदेशों में जाकर भारत को गाली देते हैं। भाईओं-बहनों 500 सौ साल बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर बना। आपको गर्व हुआ कि नहीं हुआ। इतनी पीढ़ियों की साधना, इतनी पीढ़ियों का इंतजार, इतनी पीढ़ियों का बलिदान। 500 सौ साल बाद आपका सबों का माथा गर्व से उंचा हुआ कि नहीं हुआ। लेकिन वह कौन लोग हैं, जिन्हें यह बर्दाश्त नहीं हो रहा है। जब पूरा देश उत्सव मना रहा था। जब बक्सर के लोग रामलाल के लिए उपहार भेज रहे थे।

तब कौन लोग थे, जो प्राण प्रतिष्ठा का बहिष्कार कर रहे थे। वह कौन लोग हैं, जो राम मंदिर को अपवित्र और पाखंड बता रहें थे। यही कांग्रेस, आरजेडी और इंडी गठबंधन वाले लोग, यही उल्टी चाल वाले हर पवित्र यज्ञ में विघ्न डालने वाले लोग। मैं बक्सर की पुण्य धरती की जनता से पूछता हूं, आप जवाब देंगे ना, आप जवाब देंगे ना। मैं जरा आपसे पूछना चाहता हूं जिन लोगों ने किया है ऐसे लोगों को सजा करोगे कि नहीं करोगे और पोलिंग बुथ में उनका सफाई करोगे नहीं करोगे।

साथियों देश की जनता जानकी यह चुनाव प्रधानमंत्री बनाने के लिए यह चुनाव देश में मजबूत और धीर सरकार चुनने के लिए है, आपने दस साल तक अपने मोदी को जांचा है, परखा है। आपको मोदी का काम भी पता है। मोदी की नियत भी पता है। लेकिन दूसरी ओर कौन है। लोग पुछते है, इंडी जमात में प्रधानमंत्री कौन बनेगा। जनता को यह हक है जानने का, हक है न।

लेकिन वो जबाब नहीं देते। जैसे कोई पुछता है कि इंडी गठबंधन का प्रधानमंत्री कौन, तो वहां आपस में सिर फुटव्वल हो जाता है। और कांग्रेस देश को अपना जागीर समझता है। उसे लगता है शहजादे ही एकलौते वारिस है। लेकिन गठंबधन वाले कह रहें है पांच साल में पांच प्रधानमंत्री बनेगंे। जरा सोचिए पांच साल में पांच प्रधानमंत्री, इतना बड़ा देश ऐसे चल सकता है क्या ? बताइए ना चल सकता है क्या ? भ्रष्टाचार इनके संस्कारों में इतना गहरे तक बैठा है, यह देश को भी नोटों की गडी के रूप में देखते हैं।

यह देश चलाने जा रहे हैं या बैंक लूटने जा रहे हैं और जो लूट का माल आपस में बांट लेंगे। साथियों एनडीए सरकार के पास ट्रैक रिकॉर्ड है। भविष्य का विजन है। हमने चार करोड़ गरीबों को पक्के घर पीएम आवास दिए हैं। आप एनडीओ को वोट देंगे। आप बीजेपी एनडीए को वोट देंगे, तो हम और तीन करोड़ गरीबों को घर देंगे। हमने गरीबों को मुफ्त इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड दिया है।

आप एनडीए को वोट देगें तो हम 70 वर्ष से अधिक के सभी बुजुर्गों को मुफ्त इलाज देंगे। आप बीजेपी को वोट देगें हम पीएम सूर्य घर ़ मुफ्त बिल योजना से आपका बिजली बिल जीरो कर देेगें। आप बीजेपी को वोट देंगे तो 3 करोड़ बहनंे लखपति दीदी बनेगी। आप बीजेपी को वोट देंगे तो आपको पांच साल तक मुफ्त राशन मिलेगा। आप बीजेपी को वोट देंगे, आतंकवादी व नक्शलवाद मुंह नहीं उठाएगा। यह हम बोलते हैं, ठीक है।

यह लोग क्या बोलते है, एनडीए वाले क्या बोलते है, इंडी जमात क्या बोलती है, यह इंडी की जमात क्या बोलती है। एनडीए वाले क्या बोलते हैं वह मैंने आपको बताया। मैं अब बताता हूं इंडी वाले क्या बोलते हैं। वह कहते हैं उन्हें वोट चाहिए। वो क्यों सीएए को रद्द करना चाहते है। इन्हें वोट चाहिए वो घुसपैठियों को इंट्री कराने चाहते है। इन्हें वोट चाहिए कश्मीर से 370 वापस कराना चाहते है। इन्हें सीमा पर से बिहार बक्सर के बेटो को सीमा पर खून बहाना है।

सात समंदर वाले तुष्टकीकरण के लिए अपने वोट बैंक के लिए कुछ भी कर सकते हैं। इन्हें आपकी संपति की एक्सरें जांच करवानी है। यह आपके जीवन भर की कमाई को अपने वोट बैंक को वोट जेहाद वालों को देना चाहते हैं, कांग्रेस कहती है देश की संपत्ति पर पहला हक मुस्लिमों का है। क्या बिहार इन देश विरोधी एजेंडे को वोट कर सकता है क्या। ऐसे लोगों को वोट कर सकता है क्या।

साथियों मैं बक्सर की जनता को एक और षड्यंत्र से आगाह करने आया हूं इंडी गठबंधन के सारे दल मिलकर एससी, एसटी व ओबीसी का आरक्षण हमेशा के लिए खत्म कर देना चाहती हैं। अब आप खुद देखिए कांग्रेस ने कर्नाटक में ओबीसी का आरक्षण रातों रातों मुसलमान को दे दिया, मैंने सवान उठाया तो आरजेडी ने कहां कि पूरा का पूरा आरक्षण मुसलमान को ही देना चाहिए।

बंगाल में टीएमसी ने मुसलमानों की 77 जातियों को ओबीसी घोषित करके ओबीसी का हक मुस्लिम व घुसपैठियों में बांट दिया। इंडी जमात वालों का इरादा है कि सरकार बनाएंगे और संविधान बदलकर मुस्लिमों को आरक्षण देगें। आप मुझें बताइए बाबा साहब अंबेडकर ने धर्म के आधार पर आरक्षण का विरोध किया था, फिर आज आप बाबा साहब के पीठ में छूरा क्यों घोप रहे हांे।

आप एससी, एसटी व ओबीसी आरक्षण की लूट क्यों होने देगंें। इन्हें जबाब 1 जून को देना है। बिहार ने अपने इरादें स्पष्ट कर दिए है, बिहार अब विकास के रास्ते से हटने वाला नहीं है। हमारें बिहार वालों ने जंगल राज का आतंक देखा। इन लोगों ने बिहार की पीढ़ियों को बर्बाद कर दी। कौन भूल सकता है शाम तक बच्चा घर नहीं आए तो मां परेशान हो जाती थी।

कब किसका बच्चा का अपहरण हो जाए, कब किसके मोबाईल पर फिरौती के लिए फोन आ जाए, कब आरजेडी के गुंडे व्यापारियों से फिरौती मांग करने लगे, इस खौंफ में कितनी पीढ़ियां गुजर गई, कितने लोग बिहार छोडकर पलायन कर गए। यहां उद्योग बंद हो गए। रोजगार नहीं बचा। आज वहीं लोग फिर से वोट मांगने कि बेशर्मी कर रहें है।

भाइयों बहनों आज नीतिश कुमार नेतृत्व में बिहार अंधेरे से निकल कर विकास के रास्ते पर बढ रहा है। बक्सर के लोगों को इलाज के लिए बनारस जाना पड़ता था। अब हम यहां बक्सर में ही मेडिकल कालेज बना रहंे। बनारस में हमने बहुत बड़ा कैंसर अस्पताल बनाया है। अब किसी कैंसर मरीज को दिल्ली, मुंबई नहीं भागना पड़ेगा। आज से आरा से बक्सर फोरलेन हाइवें है।

पटना से आरा फोरलेन हाइवें भी बन रहा है। आने वाले समय में उद्योग व व्यापार के अवसर बढ़ेगें। सभा का संचालन लोकसभा संयोजक मीना सिंह व धन्यवाद ज्ञापन बीजेपी जिलाध्यक्ष भोला सिंह ने की। मेरा काम करेगें, यहां से जाकर सब परिवार में जाकर अपने मोदी जी आए थे, हरके को जय श्री राम कहें है।

मेरा एक और काम करेंगंें अपने नजदीक के देवालय पर जाकर मात्था टेक विकसित भारत के लिए आर्शिवाद मांगेगें। मौके पर मंचासीन केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह, अवेधश नारायण सिंह, बिहार के मंत्री श्रवण कुमार, हरी साहनी, पूर्व मंत्री संतोष निराला, प्रदीप दुबे, जीवन कुमार, हुलास पांडेय, पूर्व मंत्री दिलमणी देवी, नागेंद्र सिंह, संतोष सिंह समेत सभी सहयोगी दलों के जिलाध्यक्ष मौजूद रहें.

न्यूज़ डेस्क

Author at DUMRAON NEWS EXPRESS

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top