डुमरांव. मध्य विद्यालय नंदन में फिनोलेक्स पाइप एंड फिटिंग कंपनी और एनजीओ पार्टनर युवा अनस्टोपेबल अहमदाबाद, गुजरात द्वारा एक शौचालय का निर्माण कराया गया. जिसका शनिवार को उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमे फिनोलेक्स कंपनी के मैनिफेक्चरिंग हेड आशुतोष, पूना से और एनजीओ के सक्रिय सदस्य सचिन, अहमदाबाद से चलकर नंदन में उपस्थित हुए. साथ ही नंदन पंचायत के मुखिया रामजी सिंह यादव जी, पंचायत समिति सदस्य हरेंद्र सिंह, बीआरपी अविनाश कुमार और ओमप्रकाश उपस्थित उपस्थित रहें. शिक्षकों द्वारा सभी आगंतुकों को अंगवस्त्र, माला और बुके से सम्मानित किया गया. साथ ही बच्चियों ने स्वागत व स्वच्छता गीत गाकर सबको अभिभूत कर दिया. आगंतुकों द्वारा शिक्षक परिवार को और भी सहयोग का आश्वासन दिया.
डुमरांव
March 31, 2024
मध्य विद्यालय नंदन में स्वच्छता को लेकर शौचालय का हुआ उदघाटन
डुमरांव. मध्य विद्यालय नंदन में फिनोलेक्स पाइप एंड फिटिंग कंपनी और एनजीओ पार्टनर युवा अनस्टोपेबल अहमदाबाद, गुजरात द्वारा एक शौचालय...

न्यूज़ डेस्क
Author at DUMRAON NEWS EXPRESS