12वीं बोर्ड में अर्पित कुमार श्रीवास्तव ने 93.4 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान
डुमरांव. सीबीएसई बोर्ड द्वारा सोमवार को 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी हुआ. जिसमें कैंब्रिज स्कूल के विश्वेश ठाकुर ने 96.8 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान, लकी राज ने 95.2 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान, उत्कर्ष कुमार राय ने 95 प्रतिशत के साथ, तृतीय तथा अनजु कुमार दुबे ने 94.4 प्रतिशत चर्तुथ स्थान स्थान प्राप्त स्कूल का नाम जिले में रौशन किया.
साथ ही विद्यालय के लकी राज ने गणित मदेिक्स में सौ फिसदी अंक प्राप्त किया है. 10वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम में कैंब्रिज स्कूल के 27 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का जिले में मान बढाया है. इसके साथ ही 12वीं बोर्ड का भी परिणाम सीबीएसई ने जारी किया है. जिसमें अर्पित कुमार श्रीवास्तव ने 93.4 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
विद्यालय चैयरमैन टीएन चौबे ने छात्र-छात्राओं को उनकी सफलता के लिए बधाई देते हुए उनके उज्जवल भववष्य की कामना की. विद्यालय प्रधानाचार्य राजीव प्रधान ने भी अपने छात्र-छात्राओां को उनकी सफलता पर बधाई दी.