शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार और गुणवत्तापूर्ण कार्यों के लिए मिला सम्मान
आजमगढ़। जनपद के कंपोजिट विद्यालय शंकरकोला (शिक्षा क्षेत्र अहरौला) में कार्यरत सहायक अध्यापक अमित कुमार मिश्र को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए “एडुलीडर्स अवार्ड 2025” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें उत्तर प्रदेश विकसित भारत 2047 विषयक शिक्षक संगोष्ठी एवं एडुलीडर सम्मान समारोह के दौरान प्रदान किया गया, जिसका आयोजन एडुलीडर्स संस्था द्वारा यूपी नेडा, लखनऊ के प्रेक्षागृह में किया गया।
शैक्षिक नवाचार और निपुण भारत मिशन में योगदान
अमित कुमार मिश्र को यह सम्मान अकादमिक गतिविधियों में उत्कृष्टता, शैक्षिक गुणवत्ता के उन्नयन, शैक्षणिक नवाचार, और निपुण भारत मिशन की दक्षताओं के विकास में उनके सराहनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया। वे विद्यालय स्तर पर बच्चों में सीखने की रुचि और दक्षता बढ़ाने हेतु तकनीक आधारित शिक्षण पद्धतियों का प्रयोग कर रहे हैं। साथ ही, उन्होंने शिक्षकों के बीच सहयोगात्मक शिक्षण वातावरण विकसित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
कार्यक्रम में हुई गरिमामय उपस्थिति
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुकेश कुमार मेश्राम, प्रमुख सचिव (पशुपालन, दुग्ध विकास एवं मत्स्य विभाग, उत्तर प्रदेश) द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह (पूर्व शिक्षा निदेशक, एस.सी.ई.आर.टी. उत्तर प्रदेश), टीका राम, परियोजना अधिकारी (नेडा उत्तर प्रदेश), आशुतोष द्विवेदी, सलाहकार (अंतरराष्ट्रीय रामायण शोध संस्थान, अयोध्या), तथा एडुलीडर्स के संस्थापक सर्वेष्ट मिश्र उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि “कहानी लेखन और रचनात्मकता शिक्षकों को सतत सीखने और सिखाने के लिए प्रेरित करती है। अकादमिक गतिविधियों को निरंतरता देना शिक्षा के क्षेत्र में स्थायी सुधार का मार्ग प्रशस्त करता है।”
शिक्षा के दीप स्तंभ पुस्तिका का विमोचन
इस अवसर पर “शिक्षा के दीप स्तंभ” नामक अकादमिक गतिविधि संकलित पुस्तिका का भी विमोचन किया गया, जिसमें राज्यभर के शिक्षकों के अभिनव प्रयासों और शिक्षण पद्धतियों को शामिल किया गया है।
एडुलीडर्स संस्था की भूमिका
एडुलीडर्स संस्था प्रदेश के 75 जिलों में शिक्षकों और छात्रों के लिए प्रतिदिन शैक्षणिक सामग्री तैयार करती है। संस्था का उद्देश्य है — शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार करते हुए उत्तर प्रदेश को “निपुण भारत” की दिशा में अग्रसर करना। संस्था के प्रयासों से हजारों शिक्षक नई शिक्षण तकनीकों और नवाचारों से लाभान्वित हो रहे हैं।
सफलता का श्रेय सहयोगियों को समर्पित
सम्मान प्राप्त करने के बाद अमित कुमार मिश्र ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने विद्यार्थियों, सहयोगी शिक्षकों, अभिभावकों, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आजमगढ़, खण्ड शिक्षा अधिकारी अहरौला, एवं सभी एआरपी साथियों को दिया। उन्होंने कहा कि “यह उपलब्धि व्यक्तिगत नहीं, बल्कि सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। शिक्षा के क्षेत्र में टीम भावना ही वास्तविक प्रगति की कुंजी है।”
अमित कुमार मिश्र की यह उपलब्धि न केवल आजमगढ़ जनपद के लिए गर्व की बात है, बल्कि उन सभी शिक्षकों के लिए प्रेरणास्रोत है जो शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार और गुणवत्ता सुधार के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।