नालंदा : बिहारशरीफ में एक प्रेमी ने तेज धार हथियार से प्रेमिका की गर्दन उड़ाई

–डेड बॉडी को एक सूटकेस में पैक कर लगा दिया ठिकाने
-वारदात के कुछ ही घंटे बाद पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, डेड बॉडी भी किया बरामद
बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय : नाम पूजा उम्र करीब 20 वर्ष। अमित कुमार नामक एक लड़का पूजा को बचपन से ही जानता था। दोनों बरबीघा मिशन स्कूल से दसवीं तक की पढ़ाई की थी। पूजा आगे के लिए नर्सिंग को अपना करियर चुना। लेकिन इसे क्या पता था, कि जिस युवक से इसकी इतनी अच्छी दोस्ती है, वह एक दिन इसकी हत्या कर देगा।
शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के तोरा गांव निवासी सुरेश दास का 25 वर्षीय पुत्र अमित कुमार बिहार शरीफ शहर के कालजी मोहल्ला स्थित एक मकान में किराए पर पिछले 6 महीने से रह रहा था। मंगलवार की संध्या उसने पूजा को अपने कमरे पर बुलाकर इसकी हत्या एक तेज धार हथियार से गर्दन काट कर दी।
वारदात को अंजाम देने के बाद पूजा के डेड बॉडी को एक सूटकेस में पैक कर सोहसराय थाना क्षेत्र में फेंक कर वापस कमरे पर चला आया। डेड बॉडी को उक्त स्थान तक ले जाने के लिए इसने एक ई- रिक्शा को भाड़े पर लिया था। पुलिस की खुफिया विंग में इसकी सूचना इंस्पेक्टर सह नगर थानाध्यक्ष दीपक सम्राट को दी।
थानाध्यक्ष ने पूरे मामले की जानकारी वरीय अधिकारी को देते हुए डेड बॉडी की तलाश एवं आरोपी की गिरफ्तारी में जुट गए। सहायक पुलिस अधीक्षक नुरुल हक ने सदर अस्पताल में बताया कि पुलिस मंगलवार की पूरी रात डेड बॉडी की तलाश में जुटी रही। जिसे बरामद कर लिया गया। इस मामले में फिलहाल अमित कुमार नामक युवक की गिरफ्तारी की गई है।
पुलिस का हालिया अनुसंधान बता रहा है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुडा हो सकता है। कागजी मोहल्ला के जिस घर में वारदात को अंजाम दिया वहां से हत्या में प्रयुक्त किए गए धारदार हथियार बरामद किए गए हैं। खून के धब्बे भी वहां पाये गए हैं। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच करने में जुटी है।
