प्रधानाध्यापक संतोष राय को CMS Devi संस्थान द्वारा अल्फा बुक्स के माध्यम से उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया

अमेठी। प्राथमिक विद्यालय अमेठी (उर्दू-अंग्रेज़ी माध्यम) के प्रधानाध्यापक श्री संतोष राय को शिक्षा क्षेत्र में उनके नवाचार और समर्पण के लिए CMS Devi संस्थान द्वारा सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें अल्फा बुक्स के सहयोग से उनके विद्यालय में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रदान किया गया। श्री राय को शॉल, प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो और 2500 रुपए की सम्मान राशि दी गई।
सम्मान समारोह में उपस्थित सुनीता गांधी मैम ने श्री राय के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि, “संतोष राय जैसे शिक्षक शिक्षा प्रणाली की असली रीढ़ हैं। सीमित संसाधनों में भी वे बच्चों के भविष्य को संवारने में जुटे हैं।” उनके प्रोत्साहनपूर्ण शब्दों ने समारोह को और अधिक प्रेरणादायक बना दिया।
श्री राय ने अपने विद्यालय में शिक्षा को केवल किताबी ज्ञान तक सीमित न रखते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास पर बल दिया है। उन्होंने बच्चों में रचनात्मकता, नैतिक मूल्य, सामाजिक समझ और तकनीकी कौशल विकसित करने के लिए विशेष प्रयास किए। विद्यालय में नवाचारों और बच्चों की सहभागिता ने शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाया है।
इस अवसर पर श्री राय ने अपने अनुभव को कविता के माध्यम से कुछ इस तरह साझा किया:
“अपने बच्चों को निपुण बनाने की मैं क्या ही सुनाऊं कहानी,
अल्फा की किताबों आ कर देखिए मेरे विद्यालय, वो खुद ही बयां कर रही अपनी जबानी।
उन नन्ही उंगलियों ने ना जाने कितनी बार पलटे पन्ने उस किताब के,
तब वो भाषा, गणित में लिख गए अपनी कामयाबी की कहानी।”
यह कविता न केवल बच्चों की मेहनत का प्रतीक है, बल्कि उस परिवर्तनशील शिक्षा पद्धति की झलक भी है जिसे श्री राय जैसे शिक्षक अपना रहे हैं। उनके प्रयासों से बच्चों की उपस्थिति, रुचि और परिणामों में उल्लेखनीय सुधार देखा गया है।
यह सम्मान केवल श्री राय की नहीं, बल्कि उन सभी शिक्षकों की पहचान है जो ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की लौ जलाए रखे हुए हैं। समारोह के अंत में श्री राय ने CMS Devi संस्थान और अल्फा बुक्स का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान उनके लिए प्रेरणा स्रोत बनेगा और वे भविष्य में और भी बेहतर कार्य करने हेतु प्रतिबद्ध हैं।
इस गरिमामय अवसर पर अनेक शिक्षाविद, शिक्षकगण एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे, जिन्होंने श्री राय को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

