BREAKING NEWS
डीएम ने जिलेवासियों को दिया मकर संक्रांति की बधाई, पतंग महोत्सव का आयोजनसड़क सुरक्षा माह अंतर्गत डीएम ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवानामकर संक्रांति व मौनी अमावस्या को लेकर डीएम ने किया घाटों का निरीक्षणडुमरांव में जन्म–मृत्यु रजिस्ट्रीकरण को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजितप्लस टू महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय में संकुल स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्नशिक्षा और लेखन में उत्कृष्ट योगदान के लिए शिक्षिका नीलम कुमारी को मानद डॉक्टरेट की उपाधिडी.के. कॉलेज में लोकतंत्र, समाज और मीडिया की नैतिकता पर एकदिवसीय परिचर्चाछुट्टियों में भी जारी रही ऑनलाइन पढ़ाई : प्रधानाध्यापिका ज्योति कुमारी की पहल से बच्चों की सीख नहीं हुई बाधितजिला पदाधिकारी ने शिक्षा विभाग की मासिक ई-पत्रिका ‘बोधिका’ के प्रवेशांक का किया विमोचनविधान परिषद सभागार में धूमधाम से मनाई गई लुईस ब्रेल की 217वीं जयंतीठंड में नन्हें बच्चों को मिली राहत, विद्यालय परिवार ने बांटी ऊनी टोपी और मोजेसंस्कार, संस्कृति व भावनाओं पर केंद्रित एक दिवसीय सेमिनार सह शाहाबाद शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजनराज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2025 में रोहतास का परचम, वक्तृता में प्रथम स्थानगहमर में जुटे देशभर के साहित्यकार व कला प्रेमी, 11वें गोपालराम गहमरी साहित्य व कला महोत्सव का भव्य शुभारंभएनसीईआरटी के विशेष प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम में सीतामढ़ी जिले की तीन शिक्षिकाओं का चयन, 21 दिनों तक चलेगा प्रशिक्षण
No menu items available
BREAKING
डीएम ने जिलेवासियों को दिया मकर संक्रांति की बधाई, पतंग महोत्सव का आयोजनसड़क सुरक्षा माह अंतर्गत डीएम ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवानामकर संक्रांति व मौनी अमावस्या को लेकर डीएम ने किया घाटों का निरीक्षणडुमरांव में जन्म–मृत्यु रजिस्ट्रीकरण को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजितप्लस टू महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय में संकुल स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्नशिक्षा और लेखन में उत्कृष्ट योगदान के लिए शिक्षिका नीलम कुमारी को मानद डॉक्टरेट की उपाधिडी.के. कॉलेज में लोकतंत्र, समाज और मीडिया की नैतिकता पर एकदिवसीय परिचर्चाछुट्टियों में भी जारी रही ऑनलाइन पढ़ाई : प्रधानाध्यापिका ज्योति कुमारी की पहल से बच्चों की सीख नहीं हुई बाधितजिला पदाधिकारी ने शिक्षा विभाग की मासिक ई-पत्रिका ‘बोधिका’ के प्रवेशांक का किया विमोचनविधान परिषद सभागार में धूमधाम से मनाई गई लुईस ब्रेल की 217वीं जयंतीठंड में नन्हें बच्चों को मिली राहत, विद्यालय परिवार ने बांटी ऊनी टोपी और मोजेसंस्कार, संस्कृति व भावनाओं पर केंद्रित एक दिवसीय सेमिनार सह शाहाबाद शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन

सभी मेन्यू देखें

Select City

लेटेस्ट अपडेट्स

डीएम ने जिलेवासियों को दिया मकर संक्रांति की बधाई, पतंग महोत्सव का आयोजन
15 hours ago
सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत डीएम ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
15 hours ago
मकर संक्रांति व मौनी अमावस्या को लेकर डीएम ने किया घाटों का निरीक्षण
2 days ago
डुमरांव में जन्म–मृत्यु रजिस्ट्रीकरण को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
2 days ago
प्लस टू महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय में संकुल स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
4 days ago
Advertisement

पूर्णिया में उद्योगों को मिलेगी सिंगल विंडो क्लियरेंस की सुविधा

। पूर्णिया। कुन्दन कुमार भाप्रसे, जिला पदाधिकारी द्वारा शिव कुमार ,डीजीएम बियाडा पूर्णिया के साथ पूर्णिया में उद्योगों के स्थापना...

पूर्णिया। कुन्दन कुमार भाप्रसे, जिला पदाधिकारी द्वारा शिव कुमार ,डीजीएम बियाडा पूर्णिया के साथ पूर्णिया में उद्योगों के स्थापना तथा प्लग एंड प्ले इन्फ्रास्ट्रक्चर से संबंधित समीक्षा बैठक किया गया।

बैठक में सर्व प्रथम जिला पदाधिकारी द्वारा प्लग एंड प्ले के तहत चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई। प्लग एंड प्ले में निर्माण में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर जिला पदाधिकारी द्वारा असंतोष जाहिर करते हुए संवेदक को चेतावनी दी गई तथा एक सप्ताह के अंदर लंबित कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित कार्यपालक अभियंता को कार्य के प्रगति का लगातार अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया। समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा डीजीएम बियाडा पूर्णिया से स्टार्टअप पूर्णिया के तहत पूर्णिया में स्थापित हो रहे स्टार्टअप तथा उद्योगों को स्थापित करने हेतु सिंगल विंडो क्लियरेंस की समीक्षा की गई।

जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि पूर्णिया जिले को उद्योगों केंद्र में विकसित करना है। इससे यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा तथा स्थानीय किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य प्राप्त होगा।
ऐसा होने से पूर्णिया के लिए हर तरह से ये विन विन की स्थिति होगी।

जिला पदाधिकारी द्वारा डीजीएम बियाडा पूर्णिया को बियाडा मरंगा कार्यालय में उद्योगों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम स्थापित करने का निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा उद्योगों से संबंधित सभी विभागों यथा विद्युत, पर्यावरण, श्रम संसाधन, अग्निशमन, इंडस्ट्री आदि से संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि उनके विभाग से संबंधित सभी वांछित फॉर्मेट बियाडा स्थित सिंगल विंडो में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सिंगल विंडो का उद्देश्य स्टार्टअप तथा उद्योगों को आसानी से उद्योग स्थापित की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके ।

जिला पदाधिकारी द्वारा पूर्णिया में लगातार स्थापित हो रहे उद्योगों को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया गया तथा कहा गया कि पूर्णिया में उद्योगों की स्थापित करने वाले उद्यमियों को सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।

डीजीएम बियाडा पूर्णिया के द्वारा बताया गया कि पूर्णिया बियाडा में स्थित 277 एकड़ भूमि विभिन्न उद्योगों के स्थापना हेतु आवंटित कर दिया गया है।

जिला पदाधिकारी द्वारा डीजीएम बियाडा को बताया गया कि पूर्णिया के स्थापित होने वाले उद्योगों को भूमि की कमी नहीं होने दी जाएगी तथा बियाडा हेतु अन्य भूमि चयनित करने की प्रक्रिया की जा रही है।

जिला पदाधिकारी द्वारा इसी क्रम में फार्मले कंपनी के प्रतिनिधियों से भी बैठक कर उनके द्वारा पूर्णिया बियाडा में स्थित यूनिट में किए जा रहे उत्पादों की जानकारी प्राप्त की गई।

फार्मले के प्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि पूर्णिया में मखाना आधारित मंचिंग उत्पाद तथा फ्लेवर्ड मखाना का उत्पादन का कार्य किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी द्वारा फार्मले के प्रतिनिधियों को स्थानीय किसानों से अपनी जरूरत का यथा संभव सामग्री क्रय करने हेतु कहा गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को बताया गया कि उद्योगों की स्थापित करने का सही लक्ष्य तभी प्राप्त होगा जब स्थानीय लोग भी इसमें शामिल होकर लाभान्वित हो।

बैठक में निदेशक डीआरडीए सह विशेष कार्य पदाधिकारी पूर्णिया, अपर समाहर्ता पूर्णिया, डीजीएम बियाडा पूर्णिया,अनुमंडल पदाधिकारी पूर्णिया, फार्मले कंपनी के प्रतिनिधि, प्लग एंड प्ले के आवेदक, संबंधित अभियंता तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

न्यूज़ डेस्क

Author at DUMRAON NEWS EXPRESS

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top