फोटो – छात्र-छात्राओं को संबोधित करते कालेज प्राचार्य डुमरांव. डीके कालेज में विश्व जनसंख्या दिवस पर जनसंख्या वृद्धि : समस्या और समाधान” विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई. मंच संचालन और विषय प्रवेश कराते हुए सेहत केन्द्र के नोडल पदाधिकारी डा रमेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान हालात मे भारत जैसे विकासशील देश में समय रहते इस पर ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है, तभी हमारी योजनाएं सफलीभूत होगीं और भारत विकसित राष्ट्र बन सकेगा. यह न केवल सरकार बल्कि हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि जनसंख्या वृद्धि की गति को नियंत्रण करने मे सहयोग करें तथा जनसंख्या नियंत्रण के संसाधनों को अपनाने के लिए लोगों को प्रेरित करें. “अध्यक्षीय भाषण में प्रधानाचार्य डा राजू मोची ने कहां कि “लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है और रूढ़िवादी विचारों से बाहर निकलना होगा. “आज की संगोष्ठी में पूर्व प्रधानाचार्य प्रो. अरविन्द सिंह, डा रमेश यादव, डा पूनम मौर्या, डा हरे राम सिंह, डा अरबाब खान, अखिलेश्वर जी, पियर एडुकेटर डिम्पल कुमारी, कौशिक कुमारी, अभिनव राज, दीपांशु कृतिक आदि ने भी अपने विचार रखें, धन्यवाद ज्ञापन डा मनोज कुमार सिंह द्वारा किया गया.
डुमरांव
July 12, 2024
डीके कालेज में विश्व जनसंख्या दिवस पर जनसंख्या वृद्धि : समस्या और समाधान” विषय पर संगोष्ठी आयोजित
फोटो – छात्र-छात्राओं को संबोधित करते कालेज प्राचार्य डुमरांव. डीके कालेज में विश्व जनसंख्या दिवस पर जनसंख्या वृद्धि : समस्या...

न्यूज़ डेस्क
Author at DUMRAON NEWS EXPRESS