बक्सर। मंगलवार को प्रातःकाल छठ महापर्व पर उदयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पण के समय बक्सर जिले के विभिन्न छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की विशाल उपस्थिति के बीच भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री के. विवेकानंदन, सामान्य प्रेक्षक श्री एन. के गुंडे तथा पुलिस प्रेक्षक महोदय ने संयुक्त रूप से घाटों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी बक्सर, अपर समाहर्ता (ADM) तथा अनुमंडल पदाधिकारी (SDM) बक्सर सहित संबंधित पदाधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
प्रेक्षकों महोदयगण ने घाटों पर की गई सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था, श्रद्धालुओं की अनुशासित उपस्थिति एवं प्रशासनिक समन्वय की सराहना की। उन्होंने कहा कि बक्सर जिले में छठ महापर्व का आयोजन अत्यंत अनुशासित एवं भव्य है।
उदयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पण का दृश्य आस्था, एकता एवं संस्कृति की जीवंत मिसाल प्रस्तुत करता है। यहाँ श्रद्धा और प्रशासनिक व्यवस्था का अनूठा समन्वय दिखाई देता है। छठ महापर्व की विशेषता यह है कि इसमें डूबते और उगते दोनों सूर्य की उपासना की जाती है, जो इसे विशिष्ट बनाती है।”
प्रेक्षकों ने आगे कहा कि इस वर्ष घाटों पर संचालित SVEEP गतिविधियाँ अत्यंत प्रभावी एवं रचनात्मक हैं। श्रद्धा के इस पर्व के साथ लोकतंत्र के प्रति जागरूकता को जोड़ना प्रशंसनीय है। हमें विश्वास है कि इस बार बक्सर जिले में मतदान प्रतिशत में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।”
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, बक्सर के विचार
निरीक्षण उपरांत जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी बक्सर महोदय ने कहा कि छठ महापर्व बक्सर की पहचान है। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता को जोड़ना प्रशासन का अभिनव प्रयास है। उदयमान सूर्य के अर्घ्य के साथ नागरिकों को ‘लोकतंत्र के सूरज’ के रूप में जागरूक करना हमारा संकल्प है। ‘पहले मतदान, फिर जलपान’ का संदेश जन-जन तक पहुँचाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
उन्होंने यह भी कहा कि प्रेक्षकों महोदय द्वारा की गई सराहना प्रशासनिक टीम के लिए प्रेरणादायक है। जिला प्रशासन का लक्ष्य आगामी 6 नवम्बर, 2025 को अधिकतम मतदान सुनिश्चित करना है, ताकि बक्सर एक सशक्त लोकतांत्रिक जिले के रूप में उभरे।
SVEEP गतिविधियों की झलकियाँ
जिला प्रशासन एवं SVEEP टीम बक्सर द्वारा घाटों पर प्रातःकालीन समय में नौका यात्रा, माइकिंग, घोषणाएँ एवं LED डिस्प्ले के माध्यम से व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।
जिला SVEEP आइकॉन श्री अभिराम सुन्दर एवं सुश्री दीक्षा कुमारी द्वारा घाटों पर उपस्थित छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं से अपील की गई कि वे आगामी 6 नवम्बर, 2025 को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
बक्सर निर्वाचन का शुभंकर “मीनू” (डॉल्फिन लोगो) नौकाओं एवं घाट सजावट का आकर्षण केंद्र रहा। SVEEP नोडल पदाधिकारी द्वारा सभी गतिविधियों का कुशल संचालन एवं पर्यवेक्षण किया गया।
प्रेरक नारे
🗳️ “पहले मतदान, फिर जलपान!”
🌅 “उदयमान सूर्य को अर्घ्य के संग करें लोकतंत्र को भी नमन!”
🐬 “मीनू कहे — 6 नवम्बर को सब वोट करें!”
🇮🇳 “आस्था और जिम्मेदारी का संगम — यही है बक्सर की पहचान!”