डुमरांव. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित सभागार में शनिवार को प्रभारी डा आरबी प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें परिवार नियोजन कार्यकम, नियमित टीकाकरण, अनिमिया मुक्त भारत कार्यकम, एमडीआर-सीडीआर, एनसीडी पोर्टल, एचएमआईएस पोर्टल, भी वीन पोर्टल, एईएफ सहित टीबी मुक्त कार्यकम चर्चा हुई.
बैठक में परिवार नियोजन के बारें में बताया गया कि 27 जून से 11 जुलाई तक दपंति संपर्क अभियान चलेगा. 11 जुलाई से 31 जुलाई तक अनुमंडलीय अस्पताल में प्रतिदिन बंध्याकरण आपरेशन के साथ पीएचसी में परिवार नियोजन मेला आयोजित कर स्थायी व अस्थायी संसाधन के बारें में महिलाआंे को जानकारी दी जाएंगी.
बैठक में पीएचसी प्रबंधक अफरोज आलम, उमेश कुमार, डब्लूएचओ के अशोक कुमार, बीसीएम अक्षय कुमार सहित एएनएम सुमी हासंदा, मंजुला, सविता, सुषमा, पूनम, रीता, सुषमा, चिंता, रिंकी, बिना, रिचा, सुनीता, जुली सहित अन्य उपस्थित रहीं.