बक्सर। 33-बक्सर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 01 जून को अंशुल अग्रवाल, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी बक्सर एवं मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक के द्वारा संयुक्त रूप से मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा एमपी हाई स्कूल बक्सर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुराना भोजपुर, +2 राज हाई स्कूल डुमरांव, मध्य विद्यालय चुरामनपुर, मध्य विद्यालय गंगौली का निरीक्षण किया गया एवं बूथों पर पानी की व्यवस्था, टेंट/पंडाल की व्यवस्था, नींबू पानी, ओआरएस घोल की व्यवस्था का जायजा लिया।
साथ ही मतदाताओं की सुरक्षा हेतु भी निरीक्षण कर उपस्थित पदाधिकारी को भारत निर्वाचन आयोग के दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। मतदान केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त मेडिकल टीम को तत्परता से कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। बीएलओ को भी मतदान में मतदाताओं को सहयोग हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं AERO को मतदाता को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक बक्सर द्वारा 33-लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र बक्सर के मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।

